न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 33 साल का खिलाड़ी कप्तान, 33 साल का ही उपकप्तान

Published - 01 Dec 2025, 11:32 AM | Updated - 01 Dec 2025, 12:09 PM

New Zealand vs West Indies

New Zealand: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। घरेलू मैदान पर मेजबान टीम को 2-0 से हार झेलनी पड़ी, जिसके चलते उसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में जगह बनाने की राह काफी मुश्किल हो गई है।

ऐसे में भारतीय टीम की निगाहें आगामी टेस्ट सीरीज में टिकी है। इस बीच अब बोर्ड ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान 33 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई है। जबकि 33 साल की ही खिलाड़ी को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

New Zealand सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान

जहां एक ओर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम (New Zealand) वेस्टइंडीज के साथ तीन ही मैच की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट गई है। दिसंबर के पहले सप्ताह में इस श्रृंखला का आगाज होगा, जिसके लिए विंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसके लिए चयनकर्ताओं ने 33 वर्षीय खिलाड़ी रोस्टेन चेज़ को कप्तान बनाया है, जबकि जोमेल वार्रिकन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

New Zealand टेस्ट सीरीज के लिए बल्लेबाजी क्रम में इन खिलाड़ी को मौका

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की बात की जाए तो इसमें बल्लेबाज़ी गहराई, ऑलराउंड विकल्प और तेज़ गेंदबाज़ी का शानदार मिश्रण देखने को मिला है। सलामी बल्लेबाज के तौर पर जॉन कैंपबेल और टैगनरीन चंद्रपाल को टीम में जगह मिली है। शीर्ष क्रम में अलिक अथनाज़े, टेविन इमलैक और ब्रैंडन किंग जैसे दमदार बल्लेबाज़ मौजूद हैं।

विकेटकीपर के रूप में शाई होप टीम में शामिल हैं। इसके अलावा विंडीज़ टीम ऑलराउंड विभाग भी काफी मजबूत है। कैप्टन रोस्टन चेस, जस्टिन ग्रेव्स, कावेम हॉज और युवा फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर जोहान लिन टीम को बैलेंस देते हैं। इन खिलाड़ियों के पास रन बनाने और विकेट लेने की काबिलियत हैं।

ऐसा नजर आ रहा है गेंदबाजी क्रम

अंत में नजर डाली जाए वेस्टइंडीज के गेंदबाजी क्रम पर तो उपकप्तान जोमेल वॉरिकन के अलावा केमर रोच, ओजे शील्डस, जेडन सील्स और एंडरसन फिलिप शामिल हैं। इसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिला है।

ये खिलाड़ी अपने दमदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाजी क्रम पर कहर बरपाना चाहेंगे। कुल मिलाकर ये अनुभव और युवा एनर्जी से मिश्रित ये विंडीज़ न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ कड़ी चुनौती देने की क्षमता है।

रांची ODI खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर रायपुर वनडे से दिखा रहे बाहर का रास्ता

New Zealand vs West Indies टेस्ट सीरीज के लिए दोनों देशों की टीम

वेस्टइंडीज: एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टैगेनारिन चंद्रपॉल, शे होप, टेविन इमलाच, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, केवेम हॉज, जोहान लेने, जोमेल वारिकन (उपकप्तान), एंडरसन फिलिप, केमार रोच, जेडन सील्स और ओजे शील्ड्स।

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, विल यंग, ​​माइकल ब्रेसवेल, जैक फाउल्केस, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, जैकब डफी, मैट हेनरी और ब्लेयर टिकनर।

तारीखमैचस्थानटीमेंभारतीय समयानुसार (IST)स्थानीय समय
02–06 दिसम्बर 2025पहला टेस्टक्राइस्टचर्चन्यूज़ीलैंड vs वेस्टइंडीजसुबह 3:30 बजे10:00 PM GMT • 11:00 AM स्थानीय
10–14 दिसम्बर 2025दूसरा टेस्टवेलिंगटनन्यूज़ीलैंड vs वेस्टइंडीजसुबह 3:30 बजे10:00 PM GMT • 11:00 AM स्थानीय
18–22 दिसम्बर 2025तीसरा टेस्टमाउंट माउंगानुईन्यूज़ीलैंड vs वेस्टइंडीजसुबह 3:30 बजे10:00 PM GMT • 11:00 AM स्थानीय

रायपुर ODI के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने, जायसवाल, रोहित, कोहली, पंत.....

Tagged:

New Zealand cricket team Jayden Seales Roston Chase WI vs NZ
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर