वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम आई सामने, प्लेइंग-XI में एक साथ उतरेंगे 6 ऑलराउंडर

Published - 08 Aug 2025, 01:08 PM | Updated - 08 Aug 2025, 01:23 PM

Team For Test Series Against West Indies Revealed 6 All Rounders Will Enter Playing XI Together 1

West Indies: इंग्लैंड टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त करने के बाद अब भारतीय टेस्ट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज भारत की मेजबानी में ही खेली जानी है। इस सीरीज के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ही कप्तानी करेंगे। भारतीय टीम के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से ये सीरीज काफी अहम है।

अब आगामी वेस्टइंडीज (West Indies) टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड का खुलासा हो चुका है। इस सीरीज की जिम्मेदारी एक बार फिर से कप्तान गिल के हाथों में होगी। लेकिन भारत में सीरीज होने के चलते टीम इंडिया में एक या दो नहीं, कुल 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को स्थान मिल सकता है। इस सीरीज के लिए कैसा होगा भारतीय टीम का स्क्वॉड, आइये जानते हैं।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने ढूंढ निकाला T20 में रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 4 साल बाद करवाई टीम इंडिया में वापसी

West Indies के खिलाफ अब टेस्ट टीम खेलेगी सीरीज

Team For Test Series Against West Indies Revealed 6 All Rounders Will Enter Playing XI Together

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम को अब वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी एक बार फिर से शुभमन गिल करते नजर आएंगे। ये सीरीज इसी साल अक्टूबर में भारत में खेली जाएगी।

सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से और दूसरा मैच 10 अक्टूबर से खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-2 से बराबरी पर समाप्त करने के बाद गौतम गंभीर इस आगामी सीरीज में जीत हासिल करना चाहेंगे। इसलिए टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

West Indies के खिलाफ 6 ऑलराउंडर्स को मिलेगा मौका

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Team) के बीच में दो मैचों की टेस्ट सीरीज की प्लेइंग-11 में इस बार गौतम गंभीर और कप्तान गिल कुल 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। प्लेइंग-11 में एक बार 6 ऑलराउंडर उतरेंगे। इन ऑलराउंडर्स में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिगंटन सुंदर, तनुष कोटियान, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा का नाम शामिल है।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सुंदर और जडेजा ने मिलकर एक मैच को हार के मुंह से बाहर निकाला था। नीतीश कुमार को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है। वहीं, भारत में सीरीज होने के चलते स्पिनर खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा। इसी के चलते टीम में अक्षर पटेल की फिर से वापसी कराई जा सकती है। वहीं, गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल दो खिलाड़ियों को एक बार फिर डेब्यू करा सकते हैं। भारतीय खिलाड़ी तनुष कोटियान और हर्षित राणा को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में प्लेइंग-11 में उतारा जा सकता है।

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं ड्रॉप

वेस्टइंडीज (West Indies Vs India) के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को ड्रॉप किया जा सकता है। बुमराह एशिया कप 2025 में नजर आ सकते हैं। वहीं, खिलाड़ी को भविष्य में खेली जाने वाली साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी मौका दिया जाएगा।

ऐसे में कैरेबियाई देशे के साथ होने वाली इस टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर रखा जा सकता है। टीम की बात करें, तो बतौर बल्लेबाज सरफराज खान की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, अभिमन्यु ईश्वरन को इस बार प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है। मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती है।

West Indies के खिलाफ संभावित टेस्ट की स्क्वाड-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, अक्षर पटेल, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव।

West Indies के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल-

टेस्ट

तारीख

वेन्यू

पहला टेस्ट2-6 अक्टूबरनरेंद्र मोदी स्टेडियम
दूसरा टेस्ट10-14 अक्टूबरअरुण जेटली स्टेडियम

डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन इन खिलाड़ियों को टीम में स्थान मिल सकता है। इस टीम में बदलाव पूरी तरह से संभव है।

ये भी पढ़ें- सूर्या (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), श्रेयस, शुभमन, संजू, क्रुणाल, कुलदीप... एशिया कप 2025 की टीम हुई तैयार

ये भी पढ़ें- शुभमन (कप्तान), श्रेयस, ऋतुराज, ईशान, यशस्वी, रियान... न्यूज़ीलैंड से ODI सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

shubman gill WI vs IND cricket news India vs West Indies West Indies
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर