ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, CSK-RCB दोनों टीमों से ट्रॉफी जीतने वाले चैंपियन की हुई एंट्री

Published - 25 Jul 2025, 02:13 PM | Updated - 25 Jul 2025, 02:28 PM

Australia,  CSK, RCB , Lungi Ngidi , aus vs sa , sa vs aus

Australia : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अगले साल के लिए टीम इंडिया के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस नए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम का ये साल काफी व्यस्त जाने वाला है। इसके साथी ही बाकी टीमों का भी क्रिकेट कार्यक्रम काफी व्यस्त जा रहा है।

इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने नई टीम का ऐलान कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि कंगारू टीम खिलाफ खेलने स्क्वॉड में आरसीबी और सीएसके दोनों टीम को चैंपियन बना चुके स्टार प्लेयर की टीम में एंट्री कराई गई है।

Australia के खिलाफ टी20 सीरीज़ का शेड्यूल घोषित

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है। इस सीरीज़ के खत्म होने के बाद, ऑस्ट्रेलिया (Australia) अपने घर में दक्षिण अफ्रीका के लिए 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की मेज़बानी करेगा। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज़ 10 अगस्त से खेली जाएगी।

इस सीरीज़ में अफ्रीकी टीम ने लुंगी एनगिडी को भी चुना है। आपको बता दें कि वह आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम का हिस्सा थे, जिसने इस साल आईपीएल 2025 का खिताब जीता है।

यह भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट के बीच टीम इंडिया पर आई मुसीबत, इस भारतीय स्टार खिलाड़ी पर दर्ज हुआ रेप केस, जेल की खाएगा हवा

लुंगी एनगिडी को मिला मौका

इतना ही नहीं, लुंगी एनगिडी सीएसके का भी हिस्सा रहे हैं, जिसने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। लुंगी 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। तब इस टीम ने केकेआर को हराकर खिताब जीता था। लुंगी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने तीन मैचों में दस की इकॉनमी और 25 की औसत से पाँच विकेट लिए थे।

इसके अलावा, आरसीबी में उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने दो मैचों में चार विकेट लिए थे। ऐसे में दक्षिण अफ्रीकी प्रशंसकों को उम्मीद होगी कि लुंगी ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ टी20 सीरीज में भी इसी तरह का प्रदर्शन दिखाएँगे।

लुंगी एनगिडी का हालिया प्रदर्शन रहा है औसतन

इसके अलावा, अगर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ चुनी गई टी20 सीरीज में इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो वह इस समय जिम्बाब्वे में न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा हैं। इसमें उन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं और 6 की इकॉनमी और 24 की औसत से 3 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 71 रन दिए हैं। ऐसे में प्रशंसकों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Australia टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका स्क्वाड

एडेन मार्करम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना एमफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन, रासी वैन डेर डूसन

Australia और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का कार्यक्रम

मैच तारीख भारतीय समयानुसार (IST) स्थान
1st T20I 10 अगस्त 2025 (रविवार) दोपहर 02:30 बजे TIO स्टेडियम, डार्विन, ऑस्ट्रेलिया
2nd T20I 12 अगस्त 2025 (मंगलवार) दोपहर 02:30 बजे TIO स्टेडियम, डार्विन, ऑस्ट्रेलिया
3rd T20I 16 अगस्त 2025 (शनिवार) दोपहर 02:30 बजे काज़ली स्टेडियम, केयर्न्स, ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढिए : 7 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, तीनों फॉर्मेट के लिए इस स्टार प्लेयर को बनाया कप्तान

Tagged:

RCB CSK vs GT australia AUS vs SA SA vs AUS cricket news Lungi Ngidi
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर