एशिया कप के लिए हुआ टीम का ऐलान, 931 विकेट लेने वाले दिग्गज को बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान

Published - 05 Aug 2025, 05:12 PM | Updated - 05 Aug 2025, 05:21 PM

Asia Cup 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 931 विकेट लेने वाले दिग्गज को बोर्ड ने नियुक्त किया कप्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शंखनाद बज चुका है. शेड्यूल आमने आने के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों ने स्क्वाड का ऐलान करना शुरु कर दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बाद एक और टीम ने अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. क्रिकेट बोर्ड ने 931 विकेट लेने वाले दिग्गज खिलाड़ी को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम के कप्तान के रूप में चुना है.

Asia Cup 2025 के लिए 22 सदस्यीय टीम का ऐलान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर को हांगकांग और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा. इस ओपनिंग में उतरने से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम में मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नैब, मुजीब ज़दरान और नवीन-उल-हक जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के सा साथ उभरती हुई प्रतिभाओं का मिश्रण भी शामिल है.

931 विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) कमान स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) को सौंपी गई है. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ उप-कप्तान होंगे.बता दें राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने विश्वभर में क्रिकेट खेला है, उनके नाम 900 अधिक विकेट दर्ज है.

राशिद खान ने घरेलू क्रिकेट में 481 टी20 मैच में 648 विकेट लिए हैं. जबकि लिस्ट ए में 203 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 विकेट लिए हैं. वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम तीनों प्रारूपों में टेस्ट में 45, वनडे में 199 और टी20 में 161 विकेट दर्ज हैं.

ट्राई सीरीज से पहले कैंप से जुड़ेंगे चयनित खिलाड़ी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले ट्राई सीरीज का हिस्सा होगी. जिसमें अफगानिस्तान समेत पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात त्रिकोणीय सीरीज़ में हिस्सा लेगी. इस सीरीज का पहला मैच 29 अगस्त को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले चयनित खिलाड़ी कैंप का जुड़ेंगे. यह कैंप यूएई में दो हफ़्ते तक चलेगा.

त्रि-श्रृंखला कार्यक्रम

29 अगस्त - अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

30 अगस्त – यूएई बनाम पाकिस्तान

1 सितंबर – यूएई बनाम अफगानिस्तान

2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान

4 सितंबर - पाकिस्तान बनाम यूएई

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की प्रारंभिक दल

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर और उप-उप-कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल, वफीउल्लाह तारखिल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद इशाक, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नांग्याल खरोती, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मुजीब जादरान, अमीर हमजा गजनफर, नूर अहमद लकनवाल, फजल हक फारूकी, नवीन-उल-हक। फरीद मलिक, सलीम सफी, अब्दुल्ला अहमदजई, बशीर अहमद

एशिया कप 2025 का शेड्यूल

तारीखदिनमैचस्थान
9 सितंबरमंगलवारअफगानिस्तान बनाम हॉन्गकॉन्गअबू धाबी
10 सितंबरबुधवारभारत बनाम यूएईदुबई
11 सितंबरगुरुवारबांग्लादेश बनाम हॉन्गकॉन्गअबू धाबी
12 सितंबरशुक्रवारपाकिस्तान बनाम ओमानदुबई
13 सितंबरशनिवारबांग्लादेश बनाम श्रीलंकाअबू धाबी
14 सितंबररविवारभारत बनाम पाकिस्तानदुबई
15 सितंबरसोमवारयूएई बनाम ओमानअबू धाबी
15 सितंबरसोमवारश्रीलंका बनाम हॉन्गकॉन्गदुबई
16 सितंबरमंगलवारबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तानदुबई
17 सितंबरबुधवारपाकिस्तान बनाम यूएईअबू धाबी
18 सितंबरगुरुवारश्रीलंका बनाम अफगानिस्तानदुबई
19 सितंबरशुक्रवारभारत बनाम ओमानअबू धाबी

यह भी पढ़े : सिराज बने देश का अभिमान, इंग्लैंड में किए प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति से मिलेगा ये सम्मान

Tagged:

afghanistan cricket team rashid khan Asia Cup 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर