अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम के कप्तान का हुआ ऐलान, 35 साल के बूढ़े खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी

Published - 24 Sep 2025, 04:00 PM | Updated - 24 Sep 2025, 11:36 PM

South Africa

South Africa: टीम इंडिया इस वक्त यूएई में एशिया कप खेलने में व्यस्त है। एशिया कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज से भारत के घरेलू टेस्ट सीजन का आगाज भी हो जाएगा।

वेस्ट इंडीज के बाद भारत को जो अगली टेस्ट सीरीज खेलनी है वह दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के साथ है. इसी बीच बोर्ड ने इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है और 35 साल के बूढ़े खिलाड़ी को अपना कप्तान बनाया है। आखिर कौन है वह खिलाड़ी हम आपको विस्तार से बताते हैं।

South Africa के खिलाफ कब खेली जानी है टेस्ट सीरीज

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान की टीम के बीच 12 अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मुकाबला 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 20 से 24 अक्टूबर के बीच रावलपिंडी के मैदान पर खेला जाएगा।

पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जाने वाली इसी टेस्ट सीरीज से अपने 2025- 27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के सत्र की शुरुआत करेगी। इसी सत्र के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 35 साल के बूढ़े खिलाड़ी पर दांव लगाया है और उन्हें टीम का कप्तान बना दिया है।

35 साल का बूढ़ा खिलाड़ी बना South Africa सीरीज के लिए कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मौजूदा टेस्ट कप्तान शान मसूद (Shan Masood) पर भरोसा जताते हुए उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सत्र के लिए कप्तान बनाए रखने का ऐलान किया है। शान मसूद ने हाल ही में पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी और रेड बॉल के कोच अजहर महमूद से मुलाकात भी की थी।

यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम हुई घोषित, RCB के इन 2 खिलाड़ियों की हुई एंट्री

कप्तान को दिया गया फ्री हैंड

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए शान मसूद को कप्तान बनाया गया है। उन्हें बतौर कप्तान "फ्री हैंड"दे दिया गया है ताकि वह अपने हिसाब से टीम को चला सके। इसमें कोच अजहर महमूद की भी काफी बड़ी भूमिका होने वाली है।

हालांकि कप्तान शान मसूद और कोच अजहर महमूद चयन समिति का हिस्सा नहीं होंगे। चयन पैनल में अलीम डार, आकिब जावेद, असद सफीक और अजहर अली जैसे दिग्गज शामिल है जो टीम का चयन करेंगे।

2023 में बनाया गया था शान मसूद को टीम का कप्तान

शान मसूद की बात की जाए तो बतौर कप्तान उनका पाकिस्तान की टीम के लिए चयन काफी चर्चा में रहा था। साल 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सत्र में पाकिस्तान की टीम अंतिम स्थान पर रही थी। बतौर बल्लेबाज और कप्तान मसूद का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। इसी वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बी श्रेणी से डी श्रेणी में स्थानांतरित कर दिया गया।

शान मसूद की कप्तानी के दौरान लगातार कोचिंग में भी बदलाव होता रहा। जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान की टीम की कोचिंग की लेकिन उसके बाद अचानक से उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया। यह सब कुछ मसूद की कप्तानी के दौरान ही होता रहा।

बतौर कप्तान शान मसूद का प्रदर्शन

पाकिस्तान की टीम के कप्तान शान मसूद की बात की जाए तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान की टीम के लिए 12 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिनमें से 9 टेस्ट मैचों में टीम को हार मिली है। सिर्फ दो में टीम जीत हासिल कर सकी है।

बतौर बल्लेबाज उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो अपनी कप्तानी में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घर पर और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका में जाकर शानदार शतक जड़े.लेकिन कभी भी उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता दिखाई नहीं दी।

यह भी पढ़ें : केएल राहुल, जुरेल, पड्डीकल सभी हुए फ्लॉप, ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ खुली टीम इंडिया के शूरमाओं की पोल


Tagged:

PCB WTC cricket news Shan Masood SA vs Pak South Africa vs Pakistan
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

शान मसूद ने पाकिस्तान के लिए 12 टेस्ट में कप्तानी की है।

शान मसूद को पाकिस्तान की टीम का कप्तान साल 2023 में बनाया गया था।