ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 आई सामने, 581 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज को वापसी का मौका
Published - 22 Jul 2025, 10:59 AM | Updated - 22 Jul 2025, 11:17 AM

Table of Contents
मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) पर एक के बाद एक दुखों का पहाड़ टूटता नज़र आ रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट की हार के बाद टीम इंडिया (Team India) इस समय 1-2 से पीछे होने के कारण बैकफुट पर है। पिछले मैच में संघर्ष करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में मेहमान टीम का मकसद अब धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी करना होगा। इन सबके बीच टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों ने टीम प्रबंधन की चिंताएं और बढ़ा दी हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि मैनचेस्टर टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) (Team India) की प्लेइंग इलेवन में 581 विकेट झटकने वाले स्टार गेंदबाज की वापसी हो सकती है।
Team India पर टूटा दुखों का पहाड़
23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेले जाने वाला चौथा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज में बने रहने के लिहाज से बेहद जरूरी है। यदि मेजबान टीम मुकाबला अपने नाम कर लेती है तो श्रृंखला में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगी, जिसकी वजह से मेहमान टीम का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
ऐसे में इस भिड़ंत को जीतने के लिए दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है। हालांकि, इस बीच भारतीय खेमे से लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरे सामने आई है। स्टार ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आकाश दीप जैसे स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ गया है।
581 विकेट लेने वाले गेंदबाज की Team India में हो सकती है वापसी
इन खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया (Team India) चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़े फैसले ले सकती है। इस कड़ी में भारतीय फैंस के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एक्सप्रेस स्पोर्ट्स के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक स्टार कुलदीप यादव को अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।
इस टूर पर अभी तक एक भी गेम नहीं खेला है। उन्हें दूसरे टेस्ट की टीम में शामिल होने का दावेदार माना जा रहा था। हालांकि, प्रबंधन ने उस समय वाशिंगटन सुंदर पर भरोसा जताते हुए दिग्गज स्पिनर को ड्रॉप कर दिया। लेकिन अब गेंदबाजों की इंजरी ने कुलदीप यादव के लिए प्लेइंग इलेवन के दरवाजे खोल दिए हैं।
🚨 KULDEEP BACK IN TEST CRICKET. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2025
- Kuldeep Yadav likely to play the 4th Test Vs England. (Express Sports). pic.twitter.com/7DCEgYQFPt
टीम की हो सकते हैं ताकत साबित
गौरतलब यह है कि ओल्ड ट्रैफर्ड में अगर टीम तीन स्पिनरों के साथ जाने का फैसला करती है, तो कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। उनके पास अपनी करिश्माई गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर दबाव बनाने की काबिलियत है। रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर वह इंग्लैंड टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं।
उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके हाथ 56 सफलताएं लगी। वहीं, पिछले साल भारत में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान कुलदीप यादव ने सात विकेट झटक टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लिहाजा, अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर उन्हें आगामी मुकाबले में मौका मिलता है तो वो कैसा प्रर्दशन करते हैं?
- टीम इंडिया (Team India) पर चोटों का कहर: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप जैसे स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल, जिससे टीम का संतुलन बिगड़ा।
- 581 विकेट लेने वाले खिलाड़ी की हो सकती है वापसी: कुलदीप यादव को चौथे टेस्ट में मौका मिलने की संभावना है। अब तक इस दौरे पर उन्हें एक भी टेस्ट नहीं खेलने दिया गया था। अक्तूबर 2024 के बाद से ही वह टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं।
- तीन स्पिनर्स की रणनीति पर विचार: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच को ध्यान में रखते हुए भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है, जिसमें रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव शामिल हो सकते हैं।
- पिछले रिकॉर्ड हैं शानदार: कुलदीप ने अब तक 13 टेस्ट में 56 विकेट लिए हैं, और इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने 7 विकेट लेकर मैच जिताया था।
यह भी पढ़ें: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, इस पाकिस्तानी बैटर को मिली टीम में जगह
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर