रोहित का रिकॉर्ड तोड़ कर सुर्खियों में आने वाले स्टार बैटर को आखिरकार आया टीम इंडिया से बुलावा, ओवल टेस्ट में करेगा डेब्यू
Published - 27 Jul 2025, 11:32 AM | Updated - 27 Jul 2025, 11:43 AM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व भर में सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बैटिंग से कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. लेकिन, एक रिकॉर्ड की सबसे ज्यादा चर्चा होती है जो उन्होंने 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अकेले 264 रनों की विशाल पारी खेली थी.
वहीं एक भारतीय खिलाड़ी ने 277 रनों की पारी खेलकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस बड़े रिकॉर्ड्स के ध्वस्त कर दिया था. वहीं अब उस धाकड़ बल्लेबाज को इंग्लैंड में खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरी टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड बुलाया जा सकता है. जिसके शामिल होने से टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. आइए आपको बताते हैं कौन है वो खिलाड़ी?
इस भारतीय ने तोड़ा Rohit Sharma के 264 रनों का रिकॉर्ड
एकदिसवसीय क्रिकेट में जब एक बल्लेबाज द्वारा 1 पारी में सर्वाधिक रन बनाने की बात की जाएगी तो उस लिस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम टॉप पर आएगा. उन्होंने ईडन गार्डन के मैदान पर साल 2014 में 264 रनों की विशाल पारी खेलकर इतिहास रच दिया था. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके इस रिकॉर्ड के आस-पास अभी तक कोई बल्लेबाज नहीं पहुंच पाया है। लेकिन उनके इस इस महा-रिकॉर्ड को भारतीय खिलाड़ी ने तोड़ दिया.
दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सेफ है. मगर घरेलू लिस्ट ए जो वनडे फॉर्मेंट में खेला जाता है उसमें हिटमैन का ये रिकॉर्ड टूट चुका है. ये करिश्मा तमिलनाडु से खेलने वाले नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) ने साल 2022 में कर दिखाया था. उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 141 गेंदों का सामना करते हुए 277 रन बनाए. इस दौरान उनकी इस पारी में 25 चौके और 15 छक्के देखने को मिले थे.
अब इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री
नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) महज 29 साल के हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाई है. घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की टीम से खेलते हैं. जगदीशन प्रतिभा के धनी है. उनमें टैलेंट कूट कूटकर भरा है, जब मौका मिलता है बड़ी पारी खेलने से नहीं चूकते हैं। लेकिन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. इसकी वजह ऋषभ पंत का चोटिल होना है. मैनचेस्टर टेस्ट में पंत के पैर में फ्रैक्चर हुआ. जिसके बाद नारायण जगदीशन का नाम सामने आया.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनके अनुसार उन्हें ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट के रूप में चुना जा सकता है. जगदीशन को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5वें टेस्ट में शामिल किया जा सकता है. हालांकि, नारायण से पहले ईशान किशन से संपर्क किया गया था, लेकिन वह खुद चोटिल हैं. जिसकी वजह से नारायण जगदीशन के इंग्लैंड दौरे पर जाने की पूरी संभावना बनी हुई है. जगदीसन में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसी बल्लेबाजी करने की काबिलियत हैं.
नारायण जगदीशन को ओवल टेस्ट में मिल सकता डेब्यू का चांस
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को चुना जाना एक महज औपचारिकता है. उन्हें इस से लिए मैडन-कॉल मिल चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नारायण जगदीशन को इंग्लैंड का वीज़ा मिल गया है और वे कल सुबह रवाना होंगे.उन्हें चोटिल ऋषभ पंत के कवर के तौर पर चुना गया है. हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई, लेकिन, बीसीसीआई मैनचेस्टर टेस्ट के बाद नए स्क्वाड की घोषणा कर सकता है.
ऐसे में नारायण जगदीशन को शुभमन गिल की कप्तानी में ओवल टेस्ट में डेब्यू करने कौ मौका मिल सकता है. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड है. नारायण जगदीशन ने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिनकी 79 पारियों में 47 की औसत से 3373 पन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्द्धशतक भी देखने को मिले. जिसमें सर्वाधिक 321 की रनों की पारी भी शामिल हैं.
Narayan Jagadeesan has received his 🏴 England visa and will leave tomorrow morning, having been picked as cover for the injured Rishabh Pant#engvind
— Zero Sports (@ZeroSportsPk) July 26, 2025
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर