रोहित का रिकॉर्ड तोड़ कर सुर्खियों में आने वाले स्टार बैटर को आखिरकार आया टीम इंडिया से बुलावा, ओवल टेस्ट में करेगा डेब्यू

Published - 27 Jul 2025, 11:32 AM | Updated - 27 Jul 2025, 11:43 AM

Rohit Sharma का रिकॉर्ड तोड़ कर सुर्खियों में आने वाले स्टार बैटर को आखिरकार आया टीम इंडिया से बुलावा, ओवल टेस्ट में करेगा डेब्यू

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) को चुना जाना एक महज औपचारिकता है. उन्हें इस से लिए मैडन-कॉल मिल चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक नारायण जगदीशन को इंग्लैंड का वीज़ा मिल गया है और वे कल सुबह रवाना होंगे.उन्हें चोटिल ऋषभ पंत के कवर के तौर पर चुना गया है. हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई, लेकिन, बीसीसीआई मैनचेस्टर टेस्ट के बाद नए स्क्वाड की घोषणा कर सकता है.

ऐसे में नारायण जगदीशन को शुभमन गिल की कप्तानी में ओवल टेस्ट में डेब्यू करने कौ मौका मिल सकता है. बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका शानदार रिकॉर्ड है. नारायण जगदीशन ने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिनकी 79 पारियों में 47 की औसत से 3373 पन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्द्धशतक भी देखने को मिले. जिसमें सर्वाधिक 321 की रनों की पारी भी शामिल हैं.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर