तिहरा शतक जड़ने वाले स्टार बल्लेबाज का अचानक हुआ निधन, क्रिकेट जगत में शोक में डूबे खिलाड़ी

Published - 16 Aug 2025, 11:11 AM | Updated - 16 Aug 2025, 11:40 AM

तिहरा शतक जड़ने वाले स्टार बल्लेबाज का अचानक हुआ निधन, Cricket जगत में शोक में डूबे खिलाड़ी

एशिया कप से 20 दिन पहले इस भारतीय क्रिकेटर ने छोड़ी दुनिया, पूरी टीम इंडिया में अचानक पसरा मातम

बॉब सिम्पसन (Bob Simpson) का यूं चले जाना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हमेशा खेलेगा. उनकी इस कमी को पूरा कर पाना बहुत मुश्किल है. बॉब सिम्पसन के निधन के बाद क्रिकेट जगत में गम का माहौल है. वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा,

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष माइक बेयर्ड दिग्गज खिलाड़ी बॉब सिम्पसन के निधन पर काफी दुखी है. उन्होंने बॉब के निधन पर एक बयान जारी करते हुए कहा,

Tagged:

cricket news Cricket Australia Bob Simpson bob simpson death Bob Simpson Dies
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

बॉब सिम्पसन, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच थे। सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट जगत में दबदबा कायम करने में अहम भूमिका निभाई। सिम्पसन का टेस्ट करियर दो दशकों से भी अधिक समय तक चला। 1987 में ऑस्ट्रेलिया पहली बार वर्ल्ड कप जीता तो वह टीम के कोच थे।

बॉब सिम्पसन का निधन (16 अगस्त) को 89 साल की उम्र में हुआ।

सिम्पसन ने साल 1964 में मैनचेस्टर टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 311 रनों की पारी खेली थी. यह एशेज इतिहास की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक मानी जाती है।

बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 62 टेस्ट मैचों में 46.81 की औसत से 4869 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे.