आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का हुआ ऐलान, रोहित-कोहली दोनों को मिली जगह, लंबे समय बाद पंत की भी वापसी

Published - 20 Dec 2025, 02:42 PM | Updated - 20 Dec 2025, 02:58 PM

Virat Kohli

Virat Kohli: आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस बड़े टूर्नामेंट में शिरकत करने वाले हैं। जबकि लंबे समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में वापसी का मौका मिला है।

चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी टूर्नामेंट में ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे तो रोहित शर्मा को भी शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलना पड़ेगा, क्योंकि बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए इन दोनों को कप्तान बनाया है। चलिए आपको बताते हैं कि कहां रो-को (रोहित-कोहली) क्रिकेट के मैदान पर कमबैक करने वाले हैं।

Virat Kohli की वापसी हुई तय

भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 15 साल बाद घरेलू लिस्ट ए क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के लिए डीडीसीए ने दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को शामिल किया गया है। विराट ने 2009-10 में आखिरी बार दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था।

18 फरवरी 2010 को आखिरी बार वह इस टूर्नामेंट में खेलते नजर आए थे। बता दें कि, किंग कोहली (Virat Kohli) ने अभी तक विजय हजारे में कुल 14 मैच खेले हैं, जिसमें 68.25 की दमदार औसत के साथ 819 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से चार शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। बता दें कि, विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन सिर्फ तीन मैचों के लिए उपलब्ध रहने वाले हैं, लेकिन डीडीसीए ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

लंबे समय बाद पंत की भी वापसी

काफी समय से भारत की वनडे टीम में जगह बनाने की कोशिश में लगे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को डीडीसीए ने दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम का कप्तान बनाया है। पंत शुरुआती कुछ मैचों में कप्तानी करेंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वह टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे।

दिल्ली ने जहां शुरुआती मैचों में पंत को कमान सौंपी है तो आयुष बदोनी को उप कप्तान का पद सौंपा गया है। बता दें कि, दिल्ली में पंत और कोहली (Virat Kohli) के अलावा ईशांत शर्मा, नवदीप सैनी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा भी हिस्सा लेते नजर आएंगे। काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया के बड़े सितारे घरेलू प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं, जिसके कारण भारी संख्या में फैंस मैदान का रुख कर सकते हैं।

रोहित को मिली मुंबई की टीम में जगह

टेस्ट और टी20 प्रारूप को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में अभी भी एक्टिव हैं और यही कारण है कि वह आगामी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में अपनी गृह राज्य टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। हालांकि, रोहित केवल दो मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।

वह मुंबई के लिए सिर्फ शुरुआती दो मैचों खेलते नजर आएंगे, जो कि जयपुर में खेलें जाएंगे। जबकि फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। बता दें कि, रोहित शर्मा आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा था, जहां उनका प्रदर्शन काफी धमाकेदार रहा था और अब मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में वह उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।

T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की हुई एंट्री

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

2009-2010 में।

दो मैच।
GET IT ON Google Play