29 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम हुई घोषित, इन 14 खिलाड़ियों का हुआ चयन, 33 वर्षीय बल्लेबाज बना कप्तान
Published - 07 Oct 2025, 11:13 AM | Updated - 07 Oct 2025, 12:33 PM

Table of Contents
T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच अक्टूबर महीने में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। सबसे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। उसके बाद पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जाएगी।
अक्टूबर महीने में खेली जाने वाली टी20 श्रृंखला के लिए T20 टीम ऐलान हो गया है। आखिर इनमे कौन-से 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
T20 सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच 29 अक्टूबर से 5 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जानी है। 29 अक्टूबर से इस सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मुकाबला मनुका ओवल कैनबरा के मैदान पर खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। तीसरा T20 मुकाबला होबार्ट, चौथा 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट और पांचवा मुकाबला ब्रिसबेन गाबा के मैदान पर खेला जाएगा।
इसी बीच इस टी20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में सौंपी है। मार्श की कप्तानी में टीम दमदार प्रदर्शन कर रही है।
मिचेल मार्श को बनाया गया टीम का कप्तान
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया है। उनकी कप्तानी में पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आगे बढ़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में ट्रेविस हेड,जोश इंग्लिश, सीन एबोट जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है।
इन खिलाड़ियों को मिली T20 टीम में जगह
भारत के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टी 20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह दी है। टीम में बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान मिचेल मार्श, मैथ्यू शार्ट, मार्कस स्टोइनिस,मिचेल ओवन, ट्रेविस हेड और जोश इंग्लिश जैसे खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इसके अलावा अगर टी ट्वेंटी टीम में गेंदबाजी की बात की जाए तो जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, बेन डोरसेस, जेवियर बारलेट, सीन एबोट, एडम जैम्पा जैसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना है और एक मजबूत टीम भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए तैयार कर ली है।
मिचेल स्टार्क जो पहले ही टी ट्वेंटी फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं वह इस सीरीज में दिखाई नहीं देंगे। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को जगह दी गई है। अब देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम किस तरह से भारतीय टीम को सीरीज में टक्कर देती है।
भारत के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान) सीन एबॉट, जोश इंग्लिस,ट्रेविस हेड,जैवियर बार्टलेट, मैथ्यू क्यूनेमन, टिम डेविड, मिशेल ओवेन, बेन ड्वार्शुइस, मैट शॉर्ट, नाथन एलिस, मार्कस स्टोइनिस, जोश हेज़लवुड और एडम जैम्पा।