ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम आई सामने, गौतम गंभीर ने KKR से खेले 7 खिलाड़ियों को किया शामिल

Published - 05 Oct 2025, 01:12 PM | Updated - 05 Oct 2025, 01:18 PM

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है और इस चयन में मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का प्रभाव साफ दिखाई देता है। कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मेंटर रहे गंभीर ने उनके अंडर में खेले सात खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया है।

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के संतुलन वाली इस टीम में फॉर्म और फिटनेट को प्रमुखता दी गई है। इस सीरीज में दो टी20 दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया की चयन समिति और मैनेजमेंट ने बड़ा कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस बार चयन में नए मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की छाप साफ नजर आई।

कोच गौतम गंभीर, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मेंटर रह चुके हैं, उन्होंने अपनी टीम से जुड़े सात खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में मौका दिया है। यह चयन टीम इंडिया की नई दिशा और सोच को भी दर्शाता है, जहां फॉर्म और फिटनेस को प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- 19 तारीख से शुरू हो रही ODI सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, अगरकर ने 6 MARRIED खिलाड़ियों को दिया मौका

Gautam Gambhir का केकेआर खिलाड़ियों पर भरोसा

कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के लिए खेल चुके खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है। इनमें से कई खिलाड़ियों ने आईपीएल 2025 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर को शानदार सफलता दिलाई थी।

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव साल 2014 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं। गौतम गंभीर की अगुवाई में उन्होंने इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसे में इस टीम के साथ उनका तालमेल मजबूत है। वहीं शुभमन गिल जो वर्तमान में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, उन्होंने ने भी 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए प्रदर्शन किया है।

केकेआर ने संजू सैमसन के साथ भी 2012 में अनुबंध किया था लेकिन उन्हें कभी खेलने का मौका नहीं मिला। फिर 2013 से अब तक वो राजस्थान रॉयल्स के साथ जुडे़ हैं। जबकि रिंकू सिंह जैसे युवा टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए भविष्य की रीढ़ माने जा रहे हैं।

युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का सही मिश्रण

गंभीर (Gautam Gambhir) की यह टीम अनुभव और जोश का शानदार मेल है। एक ओर जहां वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। वहीं, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की पेस तिकड़ी शुरुआती ओवरों में विकेट निकालने में सक्षम है।

बल्लेबाजी क्रम में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की जोड़ी पावरप्ले में आक्रामक शुरुआत दिला सकती है। मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और रिंकू सिंह की मौजूदगी टीम को स्थिरता देती है। कोच की टीम में तुरुप का इक्का इनके ऑलराउंडर हो सकते हैं, जिनमें अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी और शिवम दुबे की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ‘ट्रायल सीरीज’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज सिर्फ जीत-हार की कहानी नहीं बल्कि 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम कॉम्बिनेशन को समझने का भी बड़ा मौका साबित होगी। कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहते हैं कि युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिले ताकि टीम का भविष्य मजबूत बने।

चयनकर्ताओं का फोकस ऐसे खिलाड़ियों पर है जिन्होंने हाल में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसीलिए टी20 प्रतियोगिताओं के लिए आईपीएल के प्रदर्शन को आधार बनाया जा रहा है। यही कारण है कि केकेआर के युवा सितारों को इस बार सीरीज में बड़ा रोल दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।

आईपीएल में कोलकाता के लिए खेल चुके खिलाड़ी: वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ टी20 सीरीज के लिए हुआ 16 सदस्यीय टीम का खुलासा, MI-KKR से खेले 11 खिलाड़ियों को मिली जगह

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir Suryakumar Yadav kkr australia T20 Cricket

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है।