New Update
West Indies: वेस्टइंडीज (West Indies) क्रिकेट टीम का कभी विपक्षी टीमों के सामने दबदबा हुई करता था. इस टीम में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो किरन पोलार्ड जैसे खतरनाक खिलाड़ी हुआ करते थे. इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद कैबरियाई टीम बुरी तरह बिखर गई और साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी.
टीम के हालात बद से बत्तर होते चले गए. वहीं एक टीम और वेस्टइंडीज (West Indies) की राह पर निकल पड़ी है जो हर साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) में भारत को हराने का सपना देखती है. लेकिन, हर साल उनका यह सपना टूट जाता है. आइए जानते हैं, उस टीम के बारे में...
इस टीम का हुआ West Indies से भी बुरा हाल
- क्रिकेट की दुनिया में वेस्टइंडीज (West Indies) ऐसी टीम रही है. जिसने काफी उतार-चढाव देखें हैं. मानों इस टीम के खिलाड़ियों का क्रिकेट खत्म हो गया हो.
- वहीं अब पाकिस्तान इस बुरे दौर को फेस कर रही है. वनडे विश्व कप 2024 में मिली हार के बाद कप्तान, लेककर कॉचिंग स्टॉफ तक बदला गया.
- लेकिन, टीम की हालाता में कोई सुधार देखने को नहीं मिला. हाल ही में खेली गई टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को बांग्लादेश शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
- क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान की चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बता दें शान मसूद कीकप्तानी में पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के बाद टेस्ट सीरीज में दूसरी हार है.
पिछले 10 महीनों से जीत को तरस रहा है पाकिस्तान
- - अफगानिस्तान से पहली हार
- - आयरलैंड से पहली टी20I हार
- - यूएसए से पहली हार
- - बांग्लादेश से पहली टेस्ट हार
- - बांग्लादेश से पहली टेस्ट सीरीज हार
घर पर भी बेअसर
- खेले:- 10 मैच
- जीते: 0
- हारे: 6
- ड्रा: 4
2023 एशिया कप और वनडे विश्व कप मिली शर्मनाक हार
- पिछले साल बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की एशिया कप और वनडे विश्व कप में शर्मनाक हार का प्रदर्शन किया.
- पाकिस्तान की टीम बिना नॉक आउट मैच खेले बिना ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. जिसके बाद पाक टीम की जमकर मजाक बनाई गई.
- वहीं इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में जगह बना सकी,
ICC Champions Trophy में कुछ ऐसा है भारत-पाक का रिकॉर्ड
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम छोटी टीमों से हारने के बाद वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया को हराने का सपना देखती है.
- हालांकि, भारत अपनी गलती की वजह से साल 2017 के ICC Champions Trophy के फाइनल में पाकिस्तान से हार चुका हैं.
- लेकिन, भारत को हराने का सपना देखने वाली पाक टीम को यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत ने साल 2009, 2013, 2017 लीग मुकाबले में हरा चुकी है.