W,W,W,W,W... T20I के इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला, 44 गेंदों में मैच खत्म, विरोधी टीम की हुई छुट्टी
Published - 06 Oct 2025, 11:07 AM | Updated - 06 Oct 2025, 11:15 AM

Table of Contents
T20I: क्या आपने कभी सुना है टी20 इंटरनेशनल में कोई मुकाबला सिर्फ 44 गेदों पर ही समाप्त हो गया हो। यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह मैच इसी साल दो बड़ी टीमों के बीच खेला गया था।
इस मैच में एक टीम पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 54 रन ही बना पाती है, जिसके जवाब में विपक्षी टीम आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लेती है। चलिए आपको बताते हैं कि कब और कहां ये लो स्कोरिंग मुकाबला खेला गया और कौन सी टीम (T20I) सिर्फ 54 रन ही पहली पारी में बना सके।
T20I: पहले बैटिंग करते हुए बने सिर्फ 54 रन

टी20आई (T20I) इतिहास का सबसे छोटा मुकाबला 26 जुलाई 2025 को एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी में हांगकांग और मलेशिया के बीच खेला गया था। इस मैच में मलेशिया के कप्तान सैयद अजीज ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था।
पांच-पांच ओवर के इस मुकाबले में हांगकांग की मजबूत बल्लेबाजी वाली टीम 30 गेंदों पर 4 विकेट गंवाकर सिर्फ 52 रन बनाने में सफल रहती है, जिसके जवाब में मलेशिया इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लेता है।
इस मैच में मलेशिया की ओर से वीरनदीप सिंह ने दो, विजय उन्नी ने एक सफलता प्राप्त की थी, जिसकी बदौलत मलेशिया हांगकांग को 52 के स्कोर पर रोकने में सफल रही।
मलेशिया ने 10 विकेट से जीता मैच
पांच ओवर में 53 रनों का पीछा करने उतरी मलेशिया ने पहली गेंद से ही हांगकांग पर दबाव बनाए रखा। जहां एक छोर से कप्तान सैयद अजीज छक्कों में डील कर रहे थे तो दूसरे छोर से असलम खान बाउंड्री बटोर रहे थे।
एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में कप्तान अजीज ने 9 गेंदों पर नाबाद 36 रन की पारी खेली थी, जिसमें 1 चौका और पांच छक्के मारे थे, जबकि असलम खान 5 गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाए थे।
असलम ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया था। जबकि मलेशिया ने यह मैच 2.2 ओवर में मैच जीत लिया था। बता दें कि, इस मैच में कोई भी हांगकांग का गेंदबाज एक भी विकेट हासिल नहीं कर सका था।
सैयद अजीज बने ‘’प्लेयर ऑफ द मैच’’
एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी (T20I) के फाइनल मैच मलेशिया के कप्तान सैयद अजीज ने केवल 9 गेंदों पर नाबाद 36 रन की पार खेली।
उन्होंने अपनी इस पारी में 400 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था।
बता दें कि, अजीज ने पारस सिंह की बैक टू बैक दो गेंदबाजों पर छक्के लगाकर अपनी टीम को विजय रेखा के पार पहुंचाया था, जिसकी बदौलत वह इस खिताबी मुकाबले को जीतने में सफल रहे थे।
Tagged:
Hong Kong cricket team Hong Kong Vs Malaysia T20I Asia Pacific Cricket Champions Trophy Finalऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर