कोच गंभीर के नेपोटिज़्म के चक्कर में दांव पर लगी सीरीज, इस फ्लॉप खिलाड़ी को फिर दी प्लेइंग 11 में एंट्री

Published - 31 Jul 2025, 05:12 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:37 PM

Gautam Gambhir 1

Gautam Gambhir: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अंतिम और निर्णायक मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान ओली पॉप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया. लेकिन इसके बाद मेहमान टीम की पारी की शुरुआत अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रही.

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. प्लेइंग इलेवन के चयन को लेकर उनके एक फैसले पर सवाल उठाए जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया जो इंग्लैंड के खिलाफ अब तक खुद को साबित करने में नाकाम रहा है. उन्होंने इस भिड़ंत के लिए प्लेइंग इलेवन में ऐसे खिलाड़ी को मौका दिया, जो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहा. उनके इस निर्णय ने टीम इंडिया के समर्थको को काफी निराश किया.

Gautam Gambhir ने फ्लॉप खिलाड़ी को दिया मौका

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एजबेस्टन में ऐतहासिक जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी शेष मुकाबलों में लय खोते नजर आए. गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी—दोनों ही विभागों में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं हो सका, जिससे टीम को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. इसी दौरान 29 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्ण का लगातार खराब प्रदर्शन विशेष रूप से चर्चा का विषय बना रहा है.

उन्हें श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों में शामिल किया गया था, लेकिन वे अपनी गेंदबाज़ी से न तो प्रभाव छोड़ सके और न ही टीम के लिए उपयोगी साबित हुए. उनके महंगे स्पेल्स और विकेट लेने में विफलता के चलते उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया. हालांकि, अब एक बार फिर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रसिद्ध कृष्ण को निर्णायक पांचवें टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. बैक टू बैक फ्लॉप शो बावजूद उनके चयन को टीम रणनीति में जोखिम भरा कदम माना जा रहा हैं.

नेपोटिज़्म के चक्कर में Gautam Gambhir ने दिया मौका!

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्ण ने 220 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे. हालांकि, बर्मिंघम टेस्ट में उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा और उन्हें केवल एक विकेट से ही संतोष करना पड़ा. अपने इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें खूब खरी-खोटी सुननी पड़ी और टीम से बाहर हो गए. इसके बावजूद अब निर्णायक पांचवें टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के फैसले ने क्रिकेट प्रशसंको को हैरान कर दिया है.

इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उन पर पक्षपात के आरोप लगने शुरू हो गए हैं. कुछ फैंस का मानना है कि प्रसिद्ध कृष्ण को "नेपोटिज़्म" के चलते जगह मिली है, क्योंकि वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, जिसकी कप्तानी शुभमन गिल कर रहे थे. इस फ्रेंचाइज़ी के लिए कृष्णा ने पूरे सीजन में 15 मुकाबलों में 25 विकेट चटकाए थे.

Gautam Gambhir ने स्टार खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

गौरतलब यह है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अंशुल कम्बोज की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. जबकि इस दौरान उन्होंने भारतीय स्टार तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को ड्राप कर दिया है. ओवल टेस्ट मैच शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि वह इस मैच में डेब्यू कर सकते हैं.

लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनसे पहले लीड्स टेस्ट के फ्लॉप खिलाड़ी को तवज्जो देकर अपनी परेशानियां बढ़ा ली है. अगर भारत यह मैच जीतने में नाकाम रहता है तो उसे वो सीरीज गंवा बैठेगा. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत की गेंदबाज़ी की कमान अब रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्ण और वॉशिंगटन सुंदर के कंधों पर होगी.

  • ओवल टेस्ट के लिए हेड कोच गौतम गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे प्रसिद्ध कृष्ण को फिर से भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया.
  • प्रसिद्ध कृष्ण को पहले और दूसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर किया गया था. गेंद से वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे.
  • इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्ण ने 220 रन खर्च करते हुए पांच विकेट हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें: किंग कोहली की राह पर निकले कप्तान गिल, सिर्फ इन खिलाड़ियों को मौका देकर टेस्ट में टीम इंडिया को बनाएंगे नंबर-1

Tagged:

team india Gautam Gambhir Ind vs Eng Prasidh Krishna England vs India
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर