सरफराज खान और मुशीर खान के लिए सेलेक्टर्स ने खोले टीम के दरवाजे, एशिया कप से पहले स्क्वॉड में दोनों भाइयों की कराई एंट्री

Published - 13 Aug 2025, 04:34 PM | Updated - 13 Aug 2025, 04:52 PM

Sarfaraz Khan

Sarfaraz khan: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट को रोमांचक और दर्शकों के बीच और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए इस बार दो अतिक्त टीमों को जोड़ा गया है, जिसके बाद टीमों की संख्या 6 से बढ़कर 8 हो गई हैं। इस बार ओमान और हांगकांग की टीमों को एशियन क्रिकेट काउंसिल ने शामिल किया है।

इस बार टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 15 सदस्यीय दल का ऐलान अगस्त के आखिरी हफ्ते में कर सकता है। मगर उससे पहले सेलेक्टर्स ने सरफराज खान (Sarfaraz khan) और उनके छोटे भाई मुशीर खान के लिए टीम के दरवाजे खोल दिए हैं। एशिया कप से पहले दोनों भाइयों की टीम में एंट्री हो चुकी है।

18 साल के बच्चे की कप्तानी में खेलेगा टीम इंडिया का स्टार, इंग्लैंड जैसी खूंखार टीम को चटा चुका है धूल

सरफराज-मुशीर को मिली जगह

एशिया कप से सरफराज खान (Sarfaraz khan) और उनके छोटे भाई मुशीर खान को मुंबई क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने आगामी बुची बाबू ट्रॉफी 2025 के लिए चुना है। सरफराज खान (Sarfaraz khan) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनका चयन इंग्लैंड दौरे पर नहीं किया गया था, जबकि इंडिया ए के साथ इंग्लैंड लायंस के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 से अधिक रन बनाए थे।

अब वह इस टूर्नामेंट में रनों का अंबार लगाकर एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी का दावा ठोकने नजर आएंगे। वहीं, सरफराज के अलावा उनके छोटे भाई मुशीर खान को भी स्क्वाड में चुना गया है। मुशीर हाल में आईपीएल 2025 में खेलते नजर आए थे। उन्हें पंजाब किंग्स ने अपने दल में शामिल किया था। अब मुशीर अपने भाई के साथ-साथ घरेलू टूर्नामेंट में रनों की बारिश करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।

आयुष म्हात्रे को बनाया कप्तान

बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए मुंबई क्रिकेट संघ ने टीम की बागडोर 18 साल के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के कंधों पर सौंपी है तो उप कप्तान के तौर पर सुवेद पारकर का चयन किया गया है। आयुष ने विश्व की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पदार्पण सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और कई मौकों पर बल्ले से शानदार पारियां खेली थीं।

आयुष को येलो आर्मी के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के स्थान पर चुना गया था और उन्होंने बतौर बल्लेबाज गायकवाड़ की कमी टीम को बिल्कुल भी महसूस नहीं होने दी थी। अब आयुष की कप्तानी में भारतीय टीम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz khan) खेलते नजर आएंगे।

IPL 2026 से पहले मुंबई ने बदला कप्तान, CSK के इस स्टार बल्लेबाज को सौंपी टीम की कमान

टीम से बाहर चल रहे हैं सरफराज खान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद कई खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, जिसमें सरफराज खान (sarfaraz khan) का नाम भी शामिल था। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सरफराज सिर्फ बेंच पर ही नजर आए थे।

उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला था और वहां से लौटने के बाद उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया था। हालांकि, उस समय खबरें यह भी सामने आई थीं कि कोच गंभीर और सरफराज के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौटने के बाद आयोजित एक समीक्षा बैठक में गंभीर ने आरोप लगाए थे कि सरफराज खान टीम की अंदर की बातों को लीक करते हैं, जिसके बाद काफी बवाल मचा था।

Sarfaraz khan के आंकड़े

सरफराज खान (Sarfaraz khan) ने भारत के लिए फरवरी 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था और दोनों पारियों में शानदार अर्धशतक ठोका था। हालांकि, इसके बाद वह अधिक कमाल नहीं दिखा सके थे।

रफराज ने भारत के लिए 6 टेस्ट की 11 पारियों में 37 की औसत के साथ 371 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक है। वहीं, 55 प्रथम श्रेणी मैचों में वह 65.98 की अद्भुत औसत के साथ 4685 रन बना चुके हैं। इस दौरान सरफराज ने 16 शतक और 15 हाफ सेंचुरी मारी है।

सरफराज खान के बल्लेबाजी आंकड़े

फॉर्मेटमैच (Mat)इनिंग्स (Inns)नॉट आउट (NO)रन (Runs)हाईएस्ट स्कोर (HS)औसत (Ave)बॉल फेस (BF)स्ट्राइक रेट (SR)शतक (100s)अर्धशतक (50s)
टेस्ट611137115037.149574.9413
फर्स्ट क्लास (FC)5583124685301*65.98661270.851615
लिस्ट ए (List A)3727962911734.9466894.1620
टी20 (T20s)96742111886722.41926128.2903

बुची बाबू इन्विटेशनल टूर्नामेंट के लिए मुंबई स्क्वॉड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पारकर (उपकप्तान), प्रग्नेश कंपिल्लेवर, हर्ष अघाव, सैराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुराव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डियाज, सिल्वेस्टर डीसूजा, इरफान उमैर।

Tagged:

Sarfaraz Khan cricket news Musheer Khan Asia Cup 2025 Buchi Babu tournament
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

सरफराज खान और मुशीर खान को मुंबई टीम के स्क्वॉड में बुची बाबू टूर्नामेंट के लिए चुना गया है।

बुची बाबू टूर्नामेंट 2025 की शुरूआत 17 अगस्त से हो रही है।

18 वर्षीय आयुष म्हात्रे को बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई टीम की कप्तानी दी गई है।