कभी टीम इंडिया से बाहर न होने का था इस खिलाड़ी को गुमान, लेकिन सेलेक्टर्स ने बदल दिए जज्बात, अब मौका पाने की मांग रहा भीख

author-image
CA Hindi Desk
New Update
The selectors never used to drop Shardul Thakur from team-india but now he is waiting to get a chance

Team India: कई क्रिकेटर इस समय ऐसे हैं जो घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में अपनी वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने भारतीय टीम (Team India) के लिए लगातार उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन भी किया लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

ऐसा ही एक भारतीय खिलाड़ी है जो सेलेक्टर्स से आज टीम में वापसी की भीख मांग रहा है। हालांकि एक समय ऐसा था जब इस खिलाड़ी को खुद पर टीम से बाहर ना जाने का गुमान था। लेकिन सेलेक्टर्स ने अब इस क्रिकेटर को भाव तक देना बंद कर दिया है।

सेलेक्टर्स ने बदले इस खिलाड़ी के जज्बात

  • शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। उनके पास मिडिल ओवरों में आकर टीम के लिए विकेट चटकाने की कला है। उन्होंने भारत को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है।
  • शार्दुल ने उन मौकों पर आकर टीम के लिए ऑलराउंड प्रदर्शन किया था जब टीम इंडिया (Team India) हार की कगार पर थी।
  • फिर चाहे 2021 में इंग्लैड जाकर टेस्ट में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ने की बात हो या 2022 में जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, पांच विकेट लेने की, शार्दुल कई मौकों पर टीम के लिए संटकमोचक बनकर उभरे हैं।
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2020-21 में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भी शार्दुल का प्रदर्शन शानदार रहा था। शार्दुल ने भारत के लिए टेस्ट में 11 मुकाबलों में 331 रनों के साथ 31 विकेट चटकाए हैं। जबकि 47 वनडे मुकाबले में उनके नाम 65 विकेट दर्ज हैं।
  • एक समय था जब लगातार रोहित शर्मा उन्हें अपनी कप्तानी में मौका दे रहे थे लेकिन बीते सालभर से वो सेलेक्टर्स के विकल्प में भी नहीं हैं।

क्या Team India में होगी Shardul Thakur की वापसी

  • शार्दुल मे भारतीय टीम (Team India) के लिए आखिरी टेस्ट मुकाबला जून, 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वे वनडे में भी इसी साल आखिरी बार मैदान पर नजर आए थे।
  • घरेलू क्रिकेट में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का पिछले कुछ समय में प्रदर्शन शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में शार्दुल ने मुंबई की टीम की तरफ से सेमीफाइनल मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी।
  • इसके बाद फाइनल मुकाबले में भी बल्ले से मुश्किल समय में अर्धशतक निकला। शार्दुल इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो वे जल्द एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN टेस्ट सीरीज में ये खिलाड़ी बनेगा भारत के लिए काल, बुमराह-शमी मिलकर भी नहीं कर पाएंगे OUT

यह भी पढ़ेंः KKR से रिंकू सिंह तो RCB से मैक्सवेल रिलीज! दोनों टीमों ने इन 7 -7 बड़े खिलाड़ियों की भी टीम से की छुट्टी

team india Shardul Thakur