IND vs BAN टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका देना सेलेक्टर्स को पड़ेगा महंगा, 34 से भी कम की औसत से बनाता है रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs BAN

भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज बिगुल बज चुका है। 19 सितंबर से चेन्नई में पहले टेस्ट मैच का आयोजन होगा। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों की टक्कर होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इसके लिए टीम अनाउंस कर दी है, जिसकी कमान रोहित शर्मा के हाथों में सौंपी गई है। इसमें कुल 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसी बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने एक ऐसा खिलाड़ी दे दिया है जो IND vs BAN टेस्ट सीरीज में टीम के लिए विलेन साबित हो सकता है।

IND vs BAN सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका देना BCCI को पड़ सकता है महंगा

  • भारतीय चयनकर्ताओं ने IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कई धाकड़ खिलाड़ियों को मौला दिया गया है। लेकिन इस बीच एक ऐसे खिलाड़ी चयन हुआ है जो टीम के लिए विलेन साबित हो सकता है।
  • कहा जा रहा है कि सिलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी का चयन कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। दरअसल, बीसीसीआई ने अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल को IND vs BAN टेस्ट सीरीज में शामिल किया है।
  • कप्तान रोहित शर्मा उन्हें नंबर-6 बल्लेबाज के तौर पर प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं। लेकिन उनकी हालिया फ़ॉर्म देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें टीम में जगह देना कप्तान और मैनेजमेंट की गलती हो सकती है।

50 टेस्ट मैच में रहा है 35 से भी का औसत

  • पिछले कुछ समय में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को निराश किया है। इसके अलावा टेस्ट में भी उनका प्रदर्शन बिल्कुल अच्छा नहीं रहा है। इस फॉर्मेट के 50 खेलने के बावजूद उनका औसत सिर्फ 34.08 का ही है।
  • केएल राहुल की प्लेइंग इलेवन में मौजूदगी से भारत के मिडिल ऑर्डर पर दबाव पड़ सकता है। यदि बांग्लादेश के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चलता है तो मध्यक्रम के बल्लेबाजों को मोर्चा संभालना पड़ेगा।
  • बात की जाए केएल राहुल के टेस्ट करियर की तो उन्होंने 50 मुकाबलों की 86 पारियों में 2863 रन बनाए हैं। इसमें उनका स्ट्राइक रेट 52.23 और औसत 34.08 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक और 14 अर्धशतक निकले।

IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी नजर आ रही है टीम इंडिया

  • बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के 23 साल के इस युवा गेंदबाज ने दिलीप ट्रॉफी में काटा गदर, रिंकू-सरफराज जैसे बल्लेबाजों का बने काल

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6….. 31 चौके 5 छक्के, विजय हजारे ODI टूर्नामेंट में चमके पृथ्वी शॉ, कोहराम मचाते हुए महज इतनी गेंदों पर ठोक डाले 227 रन

bcci indian cricket team kl rahul IND vs BAN