अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए भी चयनकर्ताओं ने नहीं किया टीम इंडिया के दल में कोई बदलाव, सूर्या(कप्तान), बुमराह, गिल, अभिषेक....
Published - 12 Dec 2025, 01:44 PM | Updated - 12 Dec 2025, 01:56 PM
Table of Contents
Team India: न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराते हुए पाँच मैचों की सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्विंटन डी कॉक की धमाकेदार 90 रन की पारी की मदद से 213 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Team India) मात्र 162 रन पर सिमट गई। भारत के लिए तिलक वर्मा ही सबसे चमकदार बल्लेबाज़ रहे, जिन्होंने 34 गेंदों पर 62 रन बनाए, लेकिन अन्य कोई भी खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सका।
अब सीरीज़ में अभी तीन T20 मुकाबले और खेले जाने बाकी हैं, और ऐसे में भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है। इस स्क्वॉड में कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत 15 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
सूर्यकुमार यादव बने कप्तान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बाकि बचे T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में भारत पहले भी बेहतरीन प्रदर्शन कर चुका है। सूर्यकुमार ने अपने नेतृत्व में टीम को एशिया कप 2025 का खिताब दिलाया था, जो उनका पहला मल्टीनेशनल टूर्नामेंट था।
इसके अलावा उनके नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी T20 सीरीज में 2–1 से शिकस्त दी थी। अगर उनके कप्तानी रिकॉर्ड पर नज़र डालें तो T20I में उन्होंने अब तक 37 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है, जिनमें से 28 में जीत, 6 में हार और 3 मैच नो रिज़ल्ट रहे हैं। उनका विन प्रतिशत 84.40% है, जो उन्हें भारत के सबसे सफल T20 कप्तानों में शामिल करता है।
गौर करने वाली बात यह है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया आज तक कोई T20 सीरीज नहीं हारी है, जो उनकी नेतृत्व क्षमता और भरोसेमंद कप्तानी को साबित करता है।
उपकप्तान गिल समेत इन खिलाड़ियों को मिली Team India की जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए तीन T20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) ने उपकप्तान शुभमन गिल, ओपनर अभिषेक शर्मा, तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या , वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में शामिल किया है।
शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण उन्हें बीच में मैदान छोड़ना पड़ा था। अब चोट से वापसी करने के बाद गिल का पहले दो टी 20 में खराब प्रदर्शन रहा हैं और इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कोच गंभीर ने उन्हें तीन टी 20 मुक़ाबलों में मौका दिया हैं।
तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा, जिन्हें हालिया सीरीज़ में लगातार मौके मिले हैं, इस बार भी टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं ऑलराउंडर में हार्दिक पंड्या , वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के साथ साथ विस्फोटक बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा को भी बाकि तीन टी20 सीरीज़ के लिए टीम में जगह दी गई है।
तीन T20 के लिए टीम इंडिया का मजबूत गेंदबाज़ी संयोजन
आगामी तीन T20 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया (Team India) का गेंदबाज़ी आक्रमण बेहद संतुलित और शक्तिशाली नज़र आ रहा है। तेज़ गेंदबाज़ी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी, जो नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी मैदान में उतर सकती है। कुलदीप अपनी उत्कृष्ट वैरिएशन के लिए जाने जाते हैं, जबकि वरुण की मिस्ट्री स्पिन विपक्षी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
बाकि तीन टी20 मुक़ाबलों के लिए Team India का स्क्वाड :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान) , अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ये भी पढ़े : टीम इंडिया में 2 तो अफ्रीका में 3 बदलाव, धर्मशाला टी20 के लिए दोनों की प्लेइंग इलेवन आई सामने
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।