हांगकांग सिक्सेस टुर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने चुनी फिसड्डी टीम इंडिया, 7 में 4 अंजाने नाम शामिल

Published - 02 Nov 2025, 01:27 PM | Updated - 02 Nov 2025, 11:36 PM

Hong Kong Sixes

हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम का ऐलान हो गया है, लेकिन चयन को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में हैरानी है। चयनकर्ताओं ने इस बार कई कम जाने-पहचाने खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिससे टीम के अनुभव और संतुलन पर सवाल उठने लगे हैं।

तेज़-तर्रार प्रारूप वाले इस टूर्नामेंट में भारत ने एक ऐसी टीम उतारी है जिसमें बड़े नामों की कमी दिखाई देती है। हालांकि कप्तानी एक अनुभवी खिलाड़ी को सौंपी गई है, लेकिन बाकी दल में नए चेहरों पर भरोसा जताया गया है।

हांगकांग सिक्सेस के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान

हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट के लिए भारत की सात सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है। चयनकर्ताओं ने इस बार अनुभव और युवाओं का संयोजन बनाने की कोशिश की है। टीम की कमान दिनेश कार्तिक को सौंपी गई है, जो इस फॉर्मेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज़ निर्णय क्षमता के लिए जाने जाते हैं। भारतीय टीम के पूर्व टेस्ट के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ आर अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया हैं।

उनके साथ अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पंचाल, स्टुअर्ट बिन्नी और भरत चिपली को टीम में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में कुछ अनुभवी घरेलू सितारे हैं, जबकि कुछ के लिए यह अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा।

टूर्नामेंट का आयोजन और अन्य टीमें

भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेज़बान हांगकांग जैसी टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रही हैं। तेज़-तर्रार खेल शैली के लिए मशहूर यह प्रतियोगिता 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में आयोजित की जाएगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 29 मैच खेले जाएंगे, जिसमें हर मुकाबला रोमांच से भरपूर रहने की उम्मीद है।

Hong Kong Sixes के नियम और भारत का पिछला प्रदर्शन

हांगकांग सिक्सेस (Hong Kong Sixes) टूर्नामेंट का प्रारूप पारंपरिक क्रिकेट से काफी अलग और रोमांचक है। इसमें 11 की बजाय प्रत्येक टीम में केवल 6 खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। हर टीम अधिकतम 6 ओवर की गेंदबाजी कर सकती है, यानी मुकाबला 6-6 ओवर का होता है। दिलचस्प बात यह है कि विकेटकीपर को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को एक-एक ओवर फेंकना अनिवार्य होता है।

फाइनल मैच में प्रत्येक ओवर में 8 गेंदें डाली जाती हैं, जिससे निर्णायक मुकाबला और भी दिलचस्प बन जाता है। नो-बॉल पर फ्री-हिट नहीं दी जाती, हालांकि वाइड और नो-बॉल दोनों को अतिरिक्त रन के रूप में गिना जाता है।

पिछले सीजन (Hong Kong Sixes) में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था। उस समय टीम की कप्तानी रॉबिन उथप्पा के हाथों में थी, जबकि स्टुअर्ट बिन्नी, मनोज तिवारी और केदार जाधव जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा थे।

इसके बावजूद भारत का अभियान ग्रुप चरण में ही समाप्त हो गया था, जहां उसे यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Hong Kong Sixes 2025 टूर्नामेंट के लिए भारत की अंतिम टीम इस प्रकार हैं:

दिनेश कार्तिक (कप्तान), आर अश्विन ,स्टुअर्ट बिन्नी, भरत चिपली, अभिमन्यु मिथुन, शाहबाज नदीम और प्रियांक पांचाल।

ये भी पढ़े : टीम इंडिया में पसरा मातम, भारत के अंडर-19 क्रिकेटर का रोड एक्सीडेंट में हुआ निधन

Tagged:

indian cricket team Dinesh Karthik r ashwin Hong Kong Sixes 2025
CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी दिनेश कार्तिक करेंगे।

यह टूर्नामेंट 7 से 9 नवंबर तक हांगकांग के टिन क्वांग रोड रिक्रिएशन ग्राउंड में खेला जाएगा।
GET IT ON Google Play