बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने कर दिया टीम का ऐलान, विराट कोहली, ऋषभ पंत, राहुल, शर्मा, शिवम, मयंक...
Published - 12 Dec 2025, 12:03 PM | Updated - 12 Dec 2025, 01:15 PM
Virat Kohli: भारतीय चयनकर्ताओं ने आगामी बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohl)i, ऋषभ पंत, राहुल शर्मा, शिवम और मयंक जैसे टॉप खिलाड़ियों को शामिल करने की पुष्टि की गई है।
बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा से फैंस में काफी उत्साह है, जो यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि यह मजबूत लाइनअप बड़े मंच पर कैसा प्रदर्शन करता है।
बड़े टूर्नामेंट के लिए चयनकर्ताओं ने कर दिया टीम का ऐलान
सेलेक्टर्स ने एक बड़े टूर्नामेंट के लिए लगभग-लगभग टीम का चयन पूरा होने की बात कही है। इस टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत जैसे कई बड़े नाम शामिल होंगे और युवा खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम की जीत की मार्ग तैयार करेंगे।
आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम घोषित हुई तो आपको बता दें कि दरअसल यह टीम डीडीसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए घोषित की है।
DDCA ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए की टीम की घोषणा: बड़े नाम शामिल
DDCA के सिलेक्टर्स ने आने वाले बड़े टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम को फाइनल और घोषित कर दिया है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli), ऋषभ पंत, राहुल शर्मा, शिवम और मयंक जैसे जाने-माने खिलाड़ी शामिल हैं।
DDCA announces list of probables for Vijay Hazare Trophy which includes Virat Kohli and Rishabh Pant pic.twitter.com/RZ89eOYk8F
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 11, 2025
इस बड़े घरेलू टूर्नामेंट में इन स्टार क्रिकेटरों के शामिल होने से फैंस में उत्साह बढ़ गया है, खासकर इसलिए क्योंकि टूर्नामेंट में काफी कॉम्पिटिशन और दर्शक आने की उम्मीद है। उनकी मौजूदगी से टीम में काफी ताकत और अनुभव आता है, जिससे एक मजबूत कैंपेन की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।
ये भी पढ़ें- शुभमन गिल पर BCCI की मेहरबानी जारी, A+ ग्रेड पर होंगे शामिल, रोहित-Virat Kohliको डिमोशन
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए Virat Kohli और पंत दिल्ली को मजबूत करेंगे
विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत आने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं, जिससे घरेलू वनडे टूर्नामेंट से पहले टीम को काफी बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने हाल ही में कॉम्पिटिशन के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा की।
विराट कोहली (Virat Kohli) के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना की पुष्टि इस महीने की शुरुआत में हुई थी। साउथ अफ्रीका पर भारत की 2-1 की ODI जीत में उनके प्लेयर ऑफ द सीरीज प्रदर्शन के बाद सही समय पर हुआ है। पंत, जो प्रोटियाज के खिलाफ हाल ही में हुई 50 ओवर की सीरीज में नहीं खेले थे, वे भी कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी करने और लय वापस पाने के लिए बेताब हैं।
उनके होने से दिल्ली की बैटिंग लाइन-अप काफी मज़बूत होगी, खासकर BCCI के नियम के मुताबिक, सेंट्रली कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को इंटरनेशनल ड्यूटी पर न होने पर घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी है।
दिल्ली अपने कैंपेन की शुरुआत बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आंध्र और गुजरात के खिलाफ दो एलीट ग्रुप D मैचों से करेगी, जो कोहली की IPL फ्रेंचाइजी, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का होम ग्राउंड है।
बाकी मैच बेंगलुरु के बाहरी इलाके अलूर क्रिकेट ग्राउंड में होंगे। दोनों खिलाड़ी 11-17 जनवरी, 2026 तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली ODI सीरीज तक दिल्ली के लिए खेलेंगे।
सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने दिल्ली टीम के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की
संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट सीनियर सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग में तय की गई, जिसमें सिलेक्टर यशपाल सिंह, के. भास्कर पिल्लई, मनु नायर, हेड कोच सरनदीप सिंह, CAC चेयरमैन विजय दहिया और सेक्रेटरी अशोक शर्मा शामिल रहे।
इस लिस्ट में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था, जहां नीतीश राणा की कप्तानी वाली दिल्ली ग्रुप D में 16 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही थी और नॉकआउट स्टेज से बाहर हो गई थी।
सभी डिपार्टमेंट में गहराई और ऑप्शन पक्का करने के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों के एक बड़े पूल की घोषणा की गई है। टीम में देव लाकड़ा, दिविज मेहरा, युगल सैनी, सुजल सिंह, रजनीश दादर, अमन भारती, गोविंद मित्तल, शुभम दुबे, शिवम त्रिपाठी, अनमोल शर्मा, लक्ष्य थरेजा, मनन भारद्वाज, रौनक वाघेला, मयंक गुसैन और कई दूसरे नाम शामिल हैं।
युवा टैलेंट और अनुभवी खिलाड़ियों का यह अलग-अलग तरह का मिक्स यह पक्का करता है कि दिल्ली के पास टूर्नामेंट के लिए एक अच्छी तरह से बैलेंस्ड टीम उतारने की फ्लेक्सिबिलिटी है।
स्टार खिलाड़ियों के शामिल होने और संभावित खिलाड़ियों के बड़े पूल के साथ, दिल्ली एक मजबूत और कॉम्पिटिटिव विजय हजारे ट्रॉफी सीजन के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें- W,W,W,W,W,W…..वेस्टइंडीज का विश्व रिकॉर्ड शर्मनाक ढंग से टूटा! मात्र 6 रन पर सिमटी टीम
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।