New Update
भारतीय टीम के 29 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का क्रिकेट करियर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है। टीम में एंट्री के लिए उन्हें अक्सर इंतजार करना पड़ता है। और अगर जगह मिल भी गई तो सिर्फ बेंच गर्म करते या खिलाड़ियों को पानी पिलाने नजर आते हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साल 2015 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर ली थी, लेकिन अभी तक वह चयनकर्ताओं का बैकअप प्लान ही बनकर रह गए हैं। वहीं, अब चयनकर्ताओं द्वारा संजू सैमसन को टीम इंडिया से बाहर रखने के फैसले को षड्यंत्र बताया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा...
Sanju Samson को बड़े टूर्नामेंट से बाहर करने के लिए चयनकर्ता रचे हैं षड्यंत्र
- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। टीम इंडिया के इस उभरते खिलाड़ी को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्हें अभी तक अपनी उपयोगिता साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं।
- संजू सैमसन (Sanju Samson) के टीम से अंदर-बाहर होने का सिलसिला चलता रहता है। हालांकि, इसी बीच अब फैंस भारतीय चयनकर्ताओं पर अलग-अलग आरोप लगा रहे हैं।
- अटकलें लगाई जा रही हैं कि चयनकर्ता संजू सैमसन को बड़े टूर्नामेंट से बाहर रखने के लिए बड़ी साजिश रच रहे हैं। दरअसल, भारत को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है।
IND vs SL ODI सीरीज से Sanju Samson का कटा पत्ता
- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के पास महज छह ही वनडे मुकाबले हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं के पास खिलाड़ियों को आजमाने के कुछ खास मौके नहीं हैं।
- इसके बावजूद सिलेक्टर्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए मौका नहीं दिया है। जबकि IND vs SL टी20 श्रृंखला के लिए उनका चयन हुआ है।
- हालांकि, ऐसी पहली बार नहीं हुआ जब किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले संजू सैमसन का टीम से पत्ता कटा है। जब भारत को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलना था, तब भी उन्हें दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया।
- लेकिन इस दौरान IND vs SA तीन मैच की वनडे सीरीज में संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया था। श्रृंखला के पहले मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेल सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का नहीं होंगे Sanju Samson हिस्सा?
- इसके बावजूद उन्हें अब श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर करने के लिए सिलेक्टर्स उन्हें वनडे फॉर्मेट से दूर रख रहे हैं।
- मालूम हो कि आईपीएल 2024 के शानदार प्रदर्शन की वजह से संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुना तो गया था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।
- गौरतलब है कि जब संजू सैमसन (Sanju Samson) को आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टी20 सीरीज में शामिल किया जाना था तो उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया था।
- वहीं, जब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उन्हें वनडे में मौका मिलना चाहिए था तो उनका टी20 टीम में चयन हुआ। लिहाजा, फैंस इसे संजू सैमसन को आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर करने की चयनकर्ताओं की षड्यंत्र बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: शिवम दुबे को मौका देकर अजीत अगरकर ने चली चाल, इस ऑल राउंडर का करियर खत्म करने के लिए बिछाया जाल