टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज का सेलेक्टर्स ने खत्म कर दिया करियर, आकाश चोपड़ा ने नाम का खुलासा कर दिया झटका

Published - 07 Sep 2025, 07:04 PM | Updated - 07 Sep 2025, 07:55 PM

Aakash Chopra

Aakash Chopra: भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में आने वाला ये बल्लेबाज़ अब शायद दोबारा भारतीय जर्सी में नज़र ही न आए। चयनकर्ताओं के ताज़ा फैसले ने उसके करियर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी साफ शब्दों में कह दिया है कि इस खिलाड़ी का भविष्य अब लगभग खत्म हो चुका है।

चौंकाने वाली बात यह है कि हाल ही में घोषित भारत ‘ए’ टीम में इस खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया, और यही इशारा करता है कि सेलेक्टर्स अब आगे बढ़ चुके हैं। आखिर कौन है वो नाम, जिसने कभी भारतीय क्रिकेट को गर्व का पल दिया था और आज भुला दिया गया?

Aakash Chopra का बड़ा खुलासा : चयनकर्ताओं ने खत्म कर दिया इस बल्लेबाज़ का करियर

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि एक समय टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले करुण नायर अब शायद ही दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा बन पाएंगे। वजह साफ है—हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ बहु-दिवसीय सीरीज के लिए घोषित भारत ‘ए’ टीम में उनका नाम तक शामिल नहीं किया गया।

चोपड़ा (Aakash Chopra) का कहना है कि चयनकर्ताओं ने अब नायर से आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। इस नई टीम की कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।

करुण नायर ने आठ साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज में वापसी की थी, लेकिन यह अवसर वे भुना नहीं पाए। चार टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 205 रन निकले और जिसमे उनका औसत 25.62 का रहा।

कई पारियों में उन्होंने अच्छी शुरुआत की, मगर उसे बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। उनका एकमात्र अर्धशतक ओवल टेस्ट में आया, लेकिन तब तक सीरीज का संतुलन बदल चुका था।

अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने कहा कि

"श्रेयस अय्यर को भारत ‘ए’ का कप्तान बनाए जाने की मुख्य वजह यह है कि टीम इंडिया के टेस्ट सेटअप में नंबर 3 और नंबर 6 की पोजीशन अब भी खाली हैं। साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को इस सूची में जगह दी गई है, लेकिन करुण नायर का नाम नदारद रहा।"

दूसरी पारी भी रही फीकी, वापसी के सपने पर पानी फिर गया : Aakash Chopra

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि चयनकर्ताओं का यह फैसला बड़ा संकेत है। उन्होंने याद दिलाया कि नायर ने खुद दोबारा मौका मांगा था और उन्हें मिला भी, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा। हालांकि यह भी सच है कि वे पूरी तरह फ्लॉप नहीं हुए, लेकिन इतना भी नहीं दिखा पाए कि टीम मैनेजमेंट उन पर भरोसा बनाए रखे।

उन्होंने बताया कि नायर को बल्लेबाज़ी क्रम में अलग-अलग पोज़िशन पर आज़माया गया—कभी नंबर 3 पर तो कभी नंबर 6 पर। बावजूद इसके वे बड़ी पारी खेलने में असफल रहे। कुछ मौके पर उन्होंने रन बनाए, लेकिन जल्दी आउट हो जाना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई।

उनका कहना था कि वेस्टइंडीज दौरे पर नायर को एक और चांस मिल सकता था, लेकिन अब हालात साफ दिखा रहे हैं कि चयनकर्ताओं ने उन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज़ कर दिया है। आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा,

"यह एक बड़ा कदम है, क्योंकि करुण ने दूसरा मौका मांगा था, जो उन्हें मिला। मैं कहूंगा कि उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक था। आप यह नहीं कह सकते कि उन्होंने उस मौके को दोनों हाथों से लपका, लेकिन आप यह भी नहीं कह सकते कि नायर का प्रदर्शन इतना साधारण था, जिसके चलते उन्हें अचानक टीम से बाहर कर दिया जाए।"

"करुण नायर को बैटिंग ऑर्डर में ऊपर-नीचे किया गया, तीसरे और छठे नंबर पर भेजा गया। इसके बावजूद, उन्होंने कुछ रन बनाए। मुझे लगा था कि उन्हें वेस्टइंडीज के भारत दौरे में मौका मिलेगा। दुर्भाग्य से, आप करुण नायर को अब खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। वह फिट हैं और फिर चुने नहीं गए। ऐसा लगता है कि चयनकर्ताओं ने करुण नायर को नजरअंदाज` करने का फैसला कर लिया है।"

ये भी पढ़े : KKR के नए हेड कोच का नाम आ गया सामने, खुद फ्रेंचाइजी ने पोस्ट शेयर कर किया कंफर्म

अय्यर के लिए टेस्ट टीम में लौटने का मौका : आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुताबिक, भारत ‘ए’ टीम की कमान अब दाएं हाथ के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है। भले ही उन्हें आगामी मेन्स T20 एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन रेड-बॉल मैचों में कप्तानी मिलना उनके लिए बड़े अवसर की तरह है। यह संकेत है कि टेस्ट टीम में उनकी वापसी की संभावनाएं फिर से मजबूत हो गई हैं। खासकर वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज में अय्यर का नाम टीम चयन में शामिल हो सकता है।

श्रेयस अय्यर को मिली भारत ‘ए’ की कमान

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ होने वाली बहु-दिवसीय सीरीज़ के लिए भारत ‘ए’ टीम का कप्तान चुना गया है। यह सीरीज़ 16 सितंबर से लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगी। वहीं, दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 23 सितंबर से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बहु-दिवसीय खेलों के लिए भारत ए की टीम कुछ इस प्रकार हैं :

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (वीसी और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार और यश ठाकुर।

युजवेंद्र चहल पर टूटा दुखों का बाहर, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

करुण नायर भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर सुर्खियाँ बटोरी थीं।

ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ बहु-दिवसीय सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर को भारत ‘ए’ टीम का कप्तान चुना गया है।