IND vs BAN: बिना खेले ही रद्द हो जाएगा कानपुर टेस्ट, मैच से पहले आई बड़ी अपडेट ने चौंकाया

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs BAN: बिना खेले ही रद्द हो जाएगा कानपुर टेस्ट, मैच से पहले आई बड़ी अपडेट ने चौंकाया

क्या कहती है 5 दिन की वेदर रिपोर्ट ?

दूसरा दिन: कानपुर में दूसरा दिन भी रहात नहीं बल्कि परेशानी भरा रहने वाला है. क्योंकि, इंद्र देवता ज्यों के त्यों बनेंगे. इन दिन बारिश होने की संभावना पहले दिन से भी ज्यादा है. रिपोर्ट्स की माने तो पहले दिन बारिश होने की संभावना 80 फीसद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि तापमान 24 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

तीसरा दिन: रविवार यानी तीसरे दिन बारिश होने की संभावना 20 फीसद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे उसके साथ- साथ धूप भी देखने को मिलेगी.  जबकि तापमान 24 से 29 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

चौथा दिन: सोमवार यानी चौथे  दिन बारिश होने की संभावना 20 फीसद से घटकर 10 फीसद दिखाई जा रही है. आसमान में बादल छाए रहेंगे उसके साथ- साथ धूप भी देखने को मिलेगी. जबकि तापमान 24 से 29 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

पाचवां दिन:  खेल के आखिरी दिन के वेदर एंड (Weather Report) की बात करें तो मंगलवार को बारिश होने की संभावना 10 फीसद दिखाई जा रही है. आसमान में बादल छाए रहेंगे उसके साथ- साथ धूप भी देखने को मिलेगी. जबकि तापमान 25 से 33 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.

यह भी पढ़े: 3 मैच में 15 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज पर आया अजीत अगरकर को रहम, 14 सदस्यीय टीम में शामिल कर दिया तोहफा

kanpur test IND vs BAN Green Park Stadium Weather