IND vs BAN: कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरे टेस्ट में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. भारतीय टीम 2-0 से सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. जबकि मेहमान टीम आखिरी टेस्ट जीतकर अपनी इज्जत बचाना चाहेंगी. लेकिन, इस टेस्ट से पहले फैंस को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. इस वजह से मुकाबले को रद्द किया जा सकता है.
IND vs BAN: इस वजह से रद्द हो सकता है टेस्ट
भारतीय फैंस की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में दिलचस्पी रखने वाले क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के कानपुर टेस्ट पर बनीं हुई है. वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान की समर्थक भी यह देखना चाहते हैं कि बांग्लादेश भारत के खिलाफ कमबैक कर पाती है या नहीं.
क्योंकि, पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया को काफी कुछ कहा गया था. लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों की सारी हेकड़ी निकाल दी. मगर, दूसरे टेस्ट से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि कानपुर टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ सकता है.
क्या कहती है 5 दिन की वेदर रिपोर्ट ?
पहला दिन: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की शुरूआत 27 सितंबर से कानपुर में होगी. लेकिन, उससे पहले जो वेदर एंड (Weather Report) सामने आ रही है. वह काफी निराशाजनक है. बता दें कि पहले दिन बारिश होने की संभावना 80 फीसद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि तापमान 24 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
दूसरा दिन: कानपुर में दूसरा दिन भी रहात नहीं बल्कि परेशानी भरा रहने वाला है. क्योंकि, इंद्र देवता ज्यों के त्यों बनेंगे. इन दिन बारिश होने की संभावना पहले दिन से भी ज्यादा है. रिपोर्ट्स की माने तो पहले दिन बारिश होने की संभावना 80 फीसद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि तापमान 24 से 28 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 13 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
तीसरा दिन: रविवार यानी तीसरे दिन बारिश होने की संभावना 20 फीसद है. आसमान में बादल छाए रहेंगे उसके साथ- साथ धूप भी देखने को मिलेगी. जबकि तापमान 24 से 29 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
चौथा दिन: सोमवार यानी चौथे दिन बारिश होने की संभावना 20 फीसद से घटकर 10 फीसद दिखाई जा रही है. आसमान में बादल छाए रहेंगे उसके साथ- साथ धूप भी देखने को मिलेगी. जबकि तापमान 24 से 29 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
पाचवां दिन: खेल के आखिरी दिन के वेदर एंड (Weather Report) की बात करें तो मंगलवार को बारिश होने की संभावना 10 फीसद दिखाई जा रही है. आसमान में बादल छाए रहेंगे उसके साथ- साथ धूप भी देखने को मिलेगी. जबकि तापमान 25 से 33 डिग्री रहने का अनुमान है और हवाए 11 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
यह भी पढ़े: 3 मैच में 15 विकेट लेने वाले खूंखार गेंदबाज पर आया अजीत अगरकर को रहम, 14 सदस्यीय टीम में शामिल कर दिया तोहफा