IPL में दूसरी ट्रॉफी के लिए तरस रही राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस लीग में रचा इतिहास, 5वीं बार ट्रॉफी जीतकर बनीं चैंपियन
Published - 18 Sep 2025, 10:35 AM | Updated - 18 Sep 2025, 10:52 AM

Table of Contents
Rajasthan Royals : आईपीएल का पहला सीज़न 2008 में खेला गया था। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला खिताब जीता था। हैरानी की बात है कि उस पहले सीज़न के बाद से 18 सीज़न बीत चुके हैं और राजस्थान अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है।
खिताब की तो बात ही छोड़िए, टीम अब तक सिर्फ़ एक बार फ़ाइनल तक पहुँच पाई है। हालाँकि आईपीएल में रॉयल्स का प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है, लेकिन उन्होंने एक विदेशी लीग में अपनी छाप छोड़ी है। साथ ही 5वीं बार खिताब अपने नाम किया है। आइए पूरी कहानी मामले पर विस्तार नजर डालते हैं।
Rajasthan Royals ने इस लीग में जीता खिताब
मनोज बडाले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) फ्रैंचाइज़ी के मालिक हैं। उनके पास न केवल आईपीएल में, बल्कि कैरेबियन प्रीमियर लीग सहित दुनियाभर की अन्य लीगों में भी हिस्सेदारी है। इसी कड़ी में महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग का हालिया सीज़न राजस्थान रॉयल्स के ग्रुप की टीम बारबाडोस रॉयल्स के खिताब जीतने के साथ समाप्त हुआ। इससे रॉयल्स की कुल ट्रॉफियाँ पाँच हो गई हैं। WCPL में तीन, IPL में एक और 2014 में CPL का खिताब इसी ग्रुप की एक टीम ने जीता था।
🚨 BARBADOS ROYALS HAVE WON THE WCPL 2025 🚨
— Tanuj (@ImTanujSingh) September 18, 2025
- 5th Trophy for Royals family..!!!! pic.twitter.com/HViTXNa9Cf
बारबाडोस रॉयल्स ने मैच 3 विकेट से जीता मैच
WCPL में बारबाडोस रॉयल्स की हालिया जीत की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) परिवार की इस टीम ने ग्रैंड फ़ाइनल में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स महिला टीम को हराकर खिताब जीता। दोनों टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में रोमांचक क्रिकेट खेला, लेकिन अंत में रॉयल्स ने बाजी मार ली। उन्होंने मैच 3 विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें : “फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन....” यूएई पर जीत के बाद घमंड में चूर हुए सलमान आग़ा, IND vs PAK मैच को लेकर दिया ये बयान
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की सिस्टर फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स महिला और गुयाना अमेज़न वॉरियर्स महिला के बीच हुए मैच में गुयाना अमेज़न ने पहले बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 ओवरों में 136 रनों का मामूली लक्ष्य रखा। एमी हंटर ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। कप्तान शेमाइन कैम्पबेले ने भी नाबाद 28 रन बनाए। वैन नीकेर्क ने भी नाबाद 27 रन बनाए।
श्रेयंका पाटिल भी कोई विकेट नहीं ले पाईं
शमिलिया कॉनेल, एफी फ्लेचर और आलिया एलेन ने एक-एक विकेट लिया। अन्य कोई भी विकेट नहीं ले पाईं। भारतीय खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल भी गुयाना की पारी के दौरान दो ओवर में 15 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाईं। इसके बावजूद, गुयाना की बारबाडोस रॉयल्स महिला (Rajasthan Royals) टीम 3 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी।
गुयाना ने 136 के लक्ष्य को मुश्किल बना दिया
136 के लक्ष्य का पीछा करते हुए, राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) महिला टीम के लिए जीत आसान नहीं रही। 136 रन का लक्ष्य पार करना किसी पहाड़ जैसा लग रहा था, क्योंकि गुयाना के गेंदबाजों ने बारबाडोस रॉयल्स के बल्लेबाजों के लिए आसान से लगने वाले लक्ष्य को हासिल करने के लिए खूब परेशान किया। 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की सात बल्लेबाज़ आउट हो गए।
हालांकि, अंत में आलिया एलेन और श्रेयंका पाटिल के बीच हुई साझेदारी ने बारबाडोस को मैच जिता दिया। आलिया एलेन ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रन बनाकर जीत सुनिश्चित की। उन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 17 रन बनाए। श्रेयंका ने 10 रनों की नाबाद पारी खेली। खराब प्रदर्शन के बावजूद बारबाडोस रॉयल्स ने अपना तीसरा WCPL खिताब जीता।
गेंदबाजी में अश्मिनी मुनिसार ने दो विकेट लिए
गेंदबाजी में बारबाडोस रॉयल्स (Rajasthan Royals)के खिलाफ गुयाना की अश्मिनी मुनिसार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए। निया लाचमैन ने दो विकेट लिए। बाकी सभी ने एक-एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें : ओमान के खिलाफ कमजोर, लेकिन 21 सितंबर के लिए भारत ने तैयार की खूंखार प्लेइंग XI, अभिषेक, सूर्या, कुलदीप, बुमराह.....
Tagged:
rajasthan royals Barbados Royals Women Guyana Amazon Warriors Women Shriyanka Patil Women's Caribbean Premier League 2025 WCPL 2025ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर