दिल्ली टेस्ट मैच के लिए भारत-वेस्टइंडीज दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, गिल(कप्तान), चेज(कप्तान), केएल, किंग, होप, बुमराह....

Published - 08 Oct 2025, 09:19 AM | Updated - 08 Oct 2025, 09:29 AM

IND vs WI

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच पहले भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं इस टेस्ट मैच में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

कब खेला जाएगा IND vs WI दूसरा टेस्ट?

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच अक्टूबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 अक्टूबर से शुरू हुआ था और बेहद कम समय में यह टेस्ट मैच खत्म हो गया। क्योंकि भारत ने एकतरफ़ा अंदाज में टेस्ट मैच को जीत लिया।

अब दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट मैच भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है, किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है चलिए आपको बताते हैं।

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग 11

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया था। जिसमें साई सुदर्शन भी शामिल थे। दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ही करते नजर आ सकते हैं। राहुल ने पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था।

अगर नंबर तीन के बल्लेबाज की बात की जाए तो साई सुदर्शन को एक और मौका इस मुकाबले में मिलता हुआ नजर आ रहा है। क्योंकि गंभीर अपनी टीम के खिलाड़ियों को ज्यादा बैक करते हैं और सुदर्शन को एक और मौका इस मुकाबले में मिलेगा। वही नंबर चार पर कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। पहले टेस्ट में गिल ने शानदार अर्धशतक भी जड़ा था।

नंबर पांच पोजीशन की बात की जाए तो इस नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जुरेल ने पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा था। छठवें नंबर पर बल्लेबाजी की बात की जाए तो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। इसके बाद ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कीवियों से टेस्ट सीरीज खेलने न्यूजीलैंड रवाना होगी ये 17 सदस्यीय टीम इंडिया, गिल(कप्तान), केएल, अय्यर, ऋतुराज, पाटीदार....

गेंदबाजी में इन्हें मिल सकता है मौका

भारतीय टीम की दिल्ली टेस्ट मैच के लिए गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में कुलदीप यादव,जसप्रीत बुमराहज़ मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है।

कुछ इस तरह की हो सकती है वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन

दूसरी ओर अगर वेस्टइंडीज की टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो पहले टेस्ट में हार के बाद वेस्टइंडीज कुछ बदलाव अपनी टीम में कर सकता है। इस मुकाबले में परी की शुरुआत के लिए जॉन कैंपबेल और तेगनारायण चंद्रपॉल खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर तीन पर एलिक एथनेज खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर चार पर ब्रेंडन किंग को जगह मिल सकती है जो कि पहले टेस्ट में भी खेले थे।

वेस्टइंडीज के लिए नंबर पांच पर कप्तान रोस्टन चेज बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। छठे नंबर पर शे होप बल्लेबाजी करते दिखाई दे सकते हैं। ऑलराउंडर के तौर पर टीम में जस्टिन ग्रीव्स खेलते नजर आ सकते हैं।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दिल्ली में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में अगर वेस्टइंडीज की टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो जोमेल वारिकन इस मुकाबले में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इस मुकाबले में एंडरसन फिलिप्स को खेलने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा जोहान लाइने और जेडन सील्स भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान का ऐलान, ये 2 खिलाड़ियों के पास रहेगा पूरा राज-पाठ

दिल्ली टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल( कप्तान) ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह,कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज।

IND vs WI: दिल्ली टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉन कैंपबेल, तेगनारायण चंद्रपॉल,एलिक एथनेज,ब्रेंडन किंग, रोस्टन चेज (कप्तान) शे होप,जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप्स,जेडन सील्स, जोमेल वारिकन,जोहान लाइने।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

shubman gill jasprit bumrah Roston Chase Ind vs WI Test Series Brendon King

वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान रोस्टन चेज हैं।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से खेला जाएगा।