रांची ODI के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI आई सामने, भारत में रोहित, कोहली, केएल.... अफ्रीका में, बवुमा, ब्रेविस, मार्कम...
Published - 27 Nov 2025, 11:04 AM | Updated - 27 Nov 2025, 11:06 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 30 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। टेस्ट सीरीज में करारी हार के बाद अब भारतीय टीम के सामने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की चुनौती है। पहला वनडे मुकाबला रांची (Ranchi ODI) के मैदान पर खेला जाना है।
रांची वनडे (Ranchi ODI) मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन सामने आ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर दोनों टीमों में किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
Ranchi ODI के लिए सामने आई भारत-अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
30 नवंबर को रांची (Ranchi ODI) के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में हुई करारी हार के बाद मेजबान टीम का मकसद इस श्रृंखला को अपने नाम करने का होगा। जहां एक ओर रोहित- विराट के टीम में आने से टीम मजबूत हुई है तो वहीं कई कड़ी चुनौतियों भारतीय टीम का इंतजार कर रही है।
इसी बीच पहले वनडे मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। भारत की टीम की ओर से कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है तो वहीं अफ्रीका की टीम में भी धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हो गई है।
केएल राहुल करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
रांची वनडे (Ranchi ODI) मुकाबले में अगर भारतीय टीम के कप्तान की बात की जाए तो केएल राहुल टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। शुभमन गिल इस वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं है ऐसे में बीसीसीआई ने राहुल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाया है। इसके अलावा टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को एक बार फिर से जगह मिली है। हिटमैन ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से अपना फ़ॉर्म जारी रखना चाहेंगे, तो वहीं किंग कोहली का लक्ष्य घरेलू मैदान पर धुआंधार प्रदर्शन करने का होगा।
इन खिलाड़ियों को मिला टीम में मौका
रांची वनडे (Ranchi ODI) मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो टीम में बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी के कंधों पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रह सकती है और इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
भारतीय टीम की रांची वनडे (Ranchi ODI) मुकाबले के लिए गेंदबाजी की बात की जाए तो टीम में हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है।
दक्षिण अफ्रीका की टीम में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम की बात की जाए तो टीम में कई सारे बदलाव हुए हैं। टैम्बा बवूमा टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा प्लेइंग 11 में क्विंटन डी कॉक, रायन रिकल्टन, ऐडन मार्करम, टैम्बा बवूमा, डिवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रेटक्जी, कार्बिन बॉश, मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, लूंगी एंगीडी और ऑर्टनील बार्टमैन जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। टीम काफी ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है।
रांची वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, रायन रिकल्टन, ऐडन मार्क्रम, टैम्बा बवूमा (कप्तान), डिवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रेटक्जी, कार्बिन बॉश, मार्को यानसेन, नांदरे बर्गर, केशव महाराज, ऑर्टनील बार्टमैन।
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के परिवार के सदस्य ने कर ली आत्महत्या, रेप के आरोप में फंसने के चलते उठाया कदम
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।