अहमदाबाद टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन आई सामने, IND से गिल, केएल, साई.... WI में चेज, होप, किंग....

Published - 30 Sep 2025, 01:42 PM | Updated - 30 Sep 2025, 02:06 PM

IND vs WI

IND vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) की टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने जा रही है। पहला टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर से खेला जाएगा। इसी बीच भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11 सामने आ गई है। आखिर किन 11 खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है हम आपको विस्तार से बताते हैं।

कब खेली जाएगी IND vs WI टेस्ट सीरीज?

भारत बनाम वेस्टइंडीज की टीम के बीच 2 अक्टूबर से सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला टेस्ट अहमदाबाद तो दूसरा अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम दिल्ली में होगा। शुभमन गिल की अगुवाई में यह भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होने जा रही है। गिल ने इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाली थी जहां पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

शुभ्मन गिल पहली बार घरेलू सरजमीं पर बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में वह प्लेइंग 11 में किन 11 खिलाड़ियों को जगह देने जा रहे हैं चलिए उस पर बात करते हैं।

भारतीय टीम की प्लेइंग 11 आई सामने

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहेगी। गिल का बतौर कप्तान पहला टेस्ट दौरा बेहद शानदार रहा है। शुभमन ने अपने बल्ले से 700 से ऊपर रन बनाए और भारत को 2-2 से सीरीज ड्रा कराने में अहम भूमिका भी निभाई थी।

गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भी प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे। नंबर 3 पर खेलने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के बल्लेबाज साईं सुदर्शन के ऊपर रहेगी। नंबर चार पर खुद कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद गिल ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करना शुरू किया है। इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए वह काफी सफल भी हुए हैं।

वहीं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो नंबर 5 पर बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल खेलते हुए नजर आएंगे, क्योंकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लिया है। ऐसे में पडिकल को इस नंबर पर मौका मिलेगा। इसके बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) खेलते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : एशिया कप में फ्लॉप हुए इन 2 खिलाड़ियों को अब शायद कभी नहीं मिलेगा टी20 में मौका, हमेशा के लिए गंभीर करेंगे बाहर

गेंदबाजों क्रम में ये खिलाड़ी बना सकते हैं अंतिम ग्यारह में जगह

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) टेस्ट सीरीज के पहले में अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी और ऑलराउंडर की बात की जाए तो जडेजा के साथ इस टीम में वॉशिंगटन सुंदर भी प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं। विकेटकीपर की बात की जाए तो ध्रुव जुरेल प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 भी आई सामने

भारत बनाम वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो ब्रेंडन किंग और तेज नारायण चंद्रपॉल पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। नंबर तीन पर दाएं हाथ के बल्लेबाज एलिक एथनेज खेलते नजर आ सकते हैं। नंबर 4 पर इस मुकाबले में कप्तान रोस्टन चेज बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे। नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप खेलेंगे। इसके बाद जस्टिन ग्रीव, जोमेल वारिकन खेलते हुए दिखाई देंगे।

अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल,केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान) देवदत्त पाडिकल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

वेस्ट इंडीज की संभावित प्लेइंग 11

ब्रेंडन किंग, तेगनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथनेज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप (विकेटकीपर) जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स, खेरी पियर, जोहान लाईने।

यह भी पढ़ें : IND vs WI, HEAD TO HEAD: वेस्टइंडीज की टीम आंकड़ों में भारत से काफी आगे, ये STATS आपकों भी कर देंगे हैरान

Tagged:

shubman gill Shai Hope cricket news India vs West Indies Ind vs WI Test Series

बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।