एशिया कप 2025 फाइनल मुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी, सूर्या, सलमान, संजू, सैम, हार्दिक, फखर....
Published - 26 Sep 2025, 05:44 PM | Updated - 26 Sep 2025, 11:37 PM

Table of Contents
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अपने रोमांचक मुकाम पर पहुँच चुका है और अब सभी की निगाहें 28 सितंबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान फाइनल पर टिकी हैं। सुपर-4 चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों टीमों ने खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।
भारतीय टीम ने पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराकर सीधे फाइनल का टिकट कटाया, जबकि पाकिस्तान ने श्रीलंका और बांग्लादेश पर जीत दर्ज कर बड़ा मुकाबला हासिल किया।
अब इतिहास में पहली बार एशिया कप के फाइनल (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे, ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह चरम पर है। एशिया कप फाइनल मुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों की कैसी होगी प्लेइंग इलेवन आइये जानते हैं ?
Asia Cup 2025: 28 सितम्बर को फाइनल में आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 चरण में भारतीय टीम अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों में उसे जीत हासिल हुई है। पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को मात दी, वहीं दूसरे मैच में बांग्लादेश पर शानदार जीत दर्ज कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
अब भारत का सुपर-4 में आखिरी मुकाबला 26 सितंबर, शुक्रवार को श्रीलंका से होगा जो एक औपचारिक मैच होगा।
वही दूसरी और पाकिस्तान ने कल रात को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अहम मुक़ाबले में 11 रन से मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ दो बार यानि ग्रुप स्टेज और सुपर 4 में हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने सामने होंगी।
फाइनल में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम ने अब तक सभी मैचों में शानदार खेल दिखाया है और एक भी मुकाबला नहीं हारी है। चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाज़ी, हर विभाग में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सभी प्रतिद्वंद्वियों को मात दी है।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI बेहद संतुलित नज़र आ रही है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे, जबकि मध्यक्रम में तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या बल्लेबाज़ी को मजबूती देंगे। निचले क्रम में अक्षर पटेल भी रन बनाने की क्षमता रखते हैं, जिससे टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी लाइनअप में काफी गहराई देखने को मिलती है।
वहीं गेंदबाज़ी विभाग में जसप्रीत बुमराह का साथ कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती देंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी गेंदबाज़ी में योगदान देंगे। इन सबकी मौजूदगी भारत को एक ऐसी ताकत देती है जो फाइनल में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
फाइनल में इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान ने सुपर-4 चरण में भारत से हार झेलने के बावजूद जोरदार वापसी की और श्रीलंका व बांग्लादेश को हराकर फाइनल का टिकट कटा लिया। टीम ने हाल के मुकाबलों में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों ही विभागों में दम दिखाया है। अब भारत के खिलाफ खिताबी टक्कर में पाकिस्तान की नज़र इतिहास रचने पर होगी।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के फाइनल मुकाबले के लिए पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग XI पूरी तरह संतुलित नज़र आती है। ओपनिंग की जिम्मेदारी साहिबजादा फरहान और फखर ज़मान निभाएंगे। इनके बाद सैम आयूब, कप्तान सलमान अली आग़ा और हुसैन तलत मध्यक्रम को मजबूती देंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद हरिस भी पारी को गति देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
गेंदबाज़ी विभाग में पाकिस्तान हमेशा से ताकतवर रहा है और इस बार भी शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ़ की तेज़ जोड़ी पर निगाहें होंगी। इनके साथ फहीम अशरफ़ ऑलराउंड विकल्प देंगे, जबकि स्पिन विभाग में मोहम्मद नवाज़ और अब्रार अहमद का रोल बेहद अहम रहने वाला है। यह गेंदबाज़ी आक्रमण भारतीय बल्लेबाज़ों की परीक्षा लेने में सक्षम है और फाइनल को और रोमांचक बना सकता है।
Asia Cup 2025: भारत अपने नौवें और पाकिस्तान अपने तीसरे खिताब से बस एक कदम दूर
भारतीय टीम इस बार अपना नौवां एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीतने के इरादे से उतरेगी। इससे पहले भारत ने साल 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 और 2023 में खिताब अपने नाम किया था। वहीं, पाकिस्तान अब तक केवल दो बार (2000 और 2012) ट्रॉफी जीत सका है और इस बार अपना तीसरा खिताब हासिल करने की कोशिश करेगा।
भारत एशिया कप का मौजूदा चैंपियन भी है, और ऐसे में 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया अपना खिताब बचाने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।
भारत बनाम पाकिस्तान Asia Cup 2025 फाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान: साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
ये भी पढ़े : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, चयनकर्ताओं ने अचानक करा दी वाइल्डकार्ड एंट्री
नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
Tagged:
IND vs PAK Asia Cup 2025 Hindi Cricket News Asia Cup 2025 Final