पहले टी20 के लिए सामने आई भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों की प्लेइंग इलेवन, इंडिया में गिल, अभिषेक, सूर्या....ऑस्ट्रेलिया में मार्श, हेड, शॉर्ट.....
Published - 27 Oct 2025, 01:24 PM | Updated - 27 Oct 2025, 01:26 PM
Table of Contents
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर, बुधवार से होने जा रही है। यह मुकाबला कैनबरा स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों ही टीमें नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है।
जहां भारत की ओर से अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल पर धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी तो ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक मार्श, हेड और शॉर्ट से धमाकेदार पारियों की आस लगाए बैठे हैं।
वहीं, पहले टी20 के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) कई प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के लिए टीम प्रबंधन ने किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
भारत ने इन खिलाड़ियों पर जताया भरोसा!
भारतीय टीम का आत्मविश्वास इस समय सातवें आसमान पर है, क्योंकि हाल ही में सूर्या एंड कंपनी ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया था जो कि टी20 प्रारूप में खेला गया था। वहीं, अब कप्तान सूर्या की नजर ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) में टी20 सीरीज जीतने पर होगी।
पहले टी20 में उप कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि नंबर तीन पर तिलक वर्मा और चार पर कप्तान सूर्यकुमार यादव उतर सकते हैं। नंबर पांच पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, शिवम दुबे नंबर 6, सात नंबर पर अक्षर पटेल बैटिंग के लिए उतर सकते हैं।
वहीं, नंबर आठ पर कोच गंभीर वाशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती में किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं, जबकि 9, 10, 11 पर क्रमश, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंग खेल सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों पर दिखाएंगी भरोसा
ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 मुकाबले (IND vs AUS) में एक मजबूत टीम मैदान पर उतार सकता है, जिसमें तूफानी बल्लेबाज से लेकर शानदार ऑलराउंडर्स और स्टार गेंदबाज शामिल होंगे। पहले टी20 मैच में कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविड हेड पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
जबकि नंबर तीन पर मैथ्यू शॉर्ट बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। जबकि नंबर चार और पांच पर क्रमश जोश इंग्लिश और मार्कस स्टोइनिस हो सकते हैं। नंबर छह और सात पर टिम डेविड और ग्लेन मैक्सवेल का खेलना तय माना जा रहा है जो फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसके बाद जेवियर बार्टलेट, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस गेंदबाजी विकल्प हो सकते हैं।
IND vs AUS के इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुकाबले हमेशा ही काफी रोमांचक और हाई वोल्टेज रहे हैं। वहीं, पहला टी20 मैच भी धमाकेदार होने की उम्मीद है। भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव, उप कप्तान शुभमन गिल, तिलक वर्मा और संजू सैमसन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं, क्योंकि यह साल बल्ले से इन खिलाड़ियों के लिए कुछ खास नहीं रहा है।
जबकि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश, दो साल बाद वापसी कर रहे तनवीर संघा, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस पर भी की निगाहें रहने वाली हैं। दरअसल, मैक्सवेल चोट से वापसी कर रहे हैं तो स्टोइनिस को वनडे संन्यास के बाद पहली बार टी20 में शामिल किया गया है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल (उप कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर/वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, जेवियर बार्टलेट, तनवीर संघा, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर