IPL 2024: विश्व कप 2023 में फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैंस के रोमांचक में IPL 2024 का तड़का लगा दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग का विश्व भर में बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जाता है. अगले साल खेले जाने वाले 17वें सीजन के जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं.
फैंस यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि नीलामी कब और कहां की जाएगी? फ्रेंचाइजी का पर्स इस बार कितना होगा? आईपीएल का आयोजन कहां आयोजित किया जाएगा? अगर आप भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इन सब सवालों के जवाब.
IPL 2024 के ऑक्शन की डेट आई सामने
IPL 2024 का अगला सीजन खेला मार्च-अप्रैल में खेला जाना है. उससे पहले रुपरेखा तैयार की जाने लगी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें एडिशन की तैयारी शुरू कर दी है. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार बड़ी जानकारी सामने आ रही हैं कि आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी विदेश में होने की उम्मीद है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 15 से 19 दिसंबर के बीच दुबई में करा सकती है. इस बार बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों का पर्स एक करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दिया है. जहां वह नीलामी के दौरान खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहा सकती है.
नालामी से पहले BCCI को सौंपानी होगी लिस्ट
IPL 2024 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपानी होगी.ट्रेडिंग विंडो फिलहाल खुली है, लेकिन अभी तक आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच खिलाड़ियों की अदला-बदली की कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
बीसीसीआई ने अभी तक मालिकों को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की नीलामी के लिए स्थान और तारीखों के बारे में सूचित नहीं किया है. मान जा रहा है कि लीग को इस साल फरवरी के लिए निर्धारित किया जा सकता है.
IPL 2024 auction updates (Espncricinfo):
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2023
- Each team will have a 100cr purse, increased by 5cr.
- Dubai will host the event.
- Auction will take place on 19th December.
- Cummins, Head, Woakes, Hales, Coetzee and Billings to participate. pic.twitter.com/rnAGt1Ar4B
यह भी पढ़े: युवराज सिंह के चेले ने खाई यशस्वी जायसवाल का करियर खत्म करने की कसम, T20 में 373 रन ठोक मचाई सनसनी