W,W,W.... टीम इंडिया से निकाले गए खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक में ले ली हैट्रिक, कोच गंभीर को दिया मुंहतोड़ जवाब

Published - 12 Dec 2025, 03:38 PM | Updated - 12 Dec 2025, 03:42 PM

Team India

भारत में इस वक्त घरेलू क्रिकेट खेला जा रहा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है, और इस मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) से बाहर किए गए एक खिलाड़ी ने कमाल कर दिया है। इस खिलाड़ी ने न केवल बल्लेबाजी में रन बनाए बल्कि गेंदबाजी में हैट्रिक लेकर हर किसी को चौंका दिया है।

मुस्ताक अली ट्रॉफी में भारतीय टीम (Team India) से बाहर किए गए खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार हैट्रिक ली है। आखिर यह कारनामा उन्होंने किस टीम के खिलाफ किया है चलिए विस्तार से आपको बताते हैं।

Team India से बाहर किए गए खिलाड़ी ने हासिल की हैट्रिक

भारतीय टीम (Team India) के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी इस वक्त भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और भारत के घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने पहुंचे। इस मुकाबले में नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने तीसरे ओवर में शानदार हैट्रिक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने मध्य प्रदेश की टीम के खिलाफ हैट्रिक ली है। हालांकि उनकी इस हैट्रिक के बावजूद आंध्र प्रदेश की टीम को हार का सामना करना पड़ा।

इन खिलाड़ियों का आउट करके हासिल की हैट्रिक

भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने तीसरे ओवर में सबसे पहले हर्ष गवली पांच को शानदार अंदाज में क्लीन बोल्ड करके पहली सफलता हासिल की। उसके बाद हरप्रीत सिंह को उन्होंने आउट किया, और अंतिम गेंद पर उन्होंने मध्य प्रदेश की टीम के कप्तान रजत पाटीदार को भी बोल्ड करके अपनी हैट्रिक पूरी की।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, हर मैच में हो रहे फ्लॉप, लेकिन गंभीर की मेहरबानी से बने बैठे हैं कप्तान-उपकप्तान

बल्लेबाजी में भी दिया रनों का योगदान

नीतीश कुमार रेड्डी की इस मुकाबले में बात की जाए तो उन्होंने गेंदबाजी में तो शानदार प्रदर्शन किया ही, इसके अलावा उन्होंने 27 गेंद में 25 रनों की पारी भी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत एक सम्मानजनक स्कोर तक आंध्रप्रदेश की टीम पहुंच सकी थी। हालांकि टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अपने प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर से प्रभावित किया है।

दमदार प्रदर्शन से गौतम गंभीर को दिया मुंहतोड जवाब

भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी इस वक्त टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की T20 श्रृंखला में जगह नहीं मिली है। हार्दिक पांड्या टीम में वापस आ गए हैं ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है और उन्होंने जाते साथ ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर को मुंहतोड़ अंदाज में जवाब दिया है।

अगर आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन नीतीश कुमार रेड्डी की तरफ से जारी रहता है तो भारतीय टीम (Team India) में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली T20 श्रृंखला में उनका एक बार फिर से कमबैक हो सकता है।

यह भी पढ़ें: रणजी खेलने लायक नहीं हैं ये 2 खिलाड़ी, हर मैच में हो रहे फ्लॉप, लेकिन गंभीर की मेहरबानी से बने बैठे हैं कप्तान-उपकप्तान

Tagged:

team india Gautam Gambhir Nitish Kumar Reddy SMAT
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश
Download Cricket Addictor App