जिस खिलाड़ी को समझा गया टीम इंडिया पर बोझ, उसी ने लॉर्ड्स में दिखाया ऐसा कमाल कि सब हुए दंग
Published - 11 Jul 2025, 08:03 AM | Updated - 11 Jul 2025, 08:06 AM

टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड में 5 मैचों की सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस दौरे के लिए शुभमन गिल की कप्तानी में अधिकांश युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं चयनकर्ताओं ने इस सीरीज के लिए एक भारतीय प्लेयर को बड़ी उम्मीदों के साथ 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा. माना जा रहा था ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड में कहर देखने को मिलेगा. लेकिन, उस खिलाड़ी ने एजबेस्टन टेस्ट में खराब प्रदर्शन से सबका दिल तोड़ दिया.
उस प्लेयर को टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी. लेकिन, तीसरे टेस्ट यानी लॉर्ड्स में उस प्लेयर का जलवा देखने को मिला. सिर्फ 4 गेंदों में मैच का पूरा रूक पलट दिया. अब हर कोई उस प्लेयर की तारीफ करते नहीं थक रहा है, जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) पर बोझ समझा जा रहा था. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में...
एजबेस्टन में Team India के इस खिलाड़ी का फ्लॉप शॉ
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को 58 साल के बाद एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों से विशाल जीत मिली. इसी साथ भारत बर्मिंघम में इंग्लैंड को हराने वाली पहली एशिया टीम भी बन गई है. वहीं, दूसरी ओर इस मुकाबले को भारत ने भले ही जीत लिया हो. लेकिन, एक खिलाड़ी को पोल खुल गई.
जिसने 1 नहीं बल्कि दोनों पारियों में टीम ही नहीं फैंस को भी निराश किया. हम बात कर रहे हैं बैटिंग ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की. उन्होंने एजेबस्टन टेस्ट में निराशाजमक प्रदर्शन किया. पहली पारी में 6 गेंदों में 1 रन बनाकर स्पिनर गेंदबाद शोएब बशीर का शिकार हो गए. वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 2 बॉल ही खेल सके और सिर्फ इस पारी में भी 1 रन पर ही आउट हो गए.
लॉर्ड्स टेस्ट में Nitish Kumar Reddy ने 4 गेंदों में लूट लिया मेला
टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) अपने पहले टेस्ट में भले ही फ्लॉप साबित हुए. उसके बावजूद भी कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें तीसरे टेस्ट में शामिल किया. उन्होंने कप्तान की उम्मीदों को निराश नहीं किया बता दें कि 13 ओवर्स तक गिल ने बुमराह, आकाशदीप और सिराज का इस्तेमाल किया.
लेकिन, जैसे ही उन्होंने 14वें नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को ओवर दिया तो उन्होंने पूरे मैच का रूक पलटकर ही रख दिया.बता दें कि उन्होंने ओवर की तीसरी गेंदपर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे बेन डकैट को चलता कर दिया.उसके 2 गेंदों के बाद ही जैक क्राउली को आउट कर दिया. उन्होंने अपने पहले ओवर में ( 0 4 W 0 1 W) में 5 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किए. जिसके बाद रेड्डी देखते ही देखते सोशल मीडिया छा गए और ट्रेंड करने लगे.
इस दौरान कॉमेट्री कर रहे कमेंटेटर भी टीम इंडिया (Team India) केउभरते सितारे नीतीश रेड्डी की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. हालांकि, उन्हें पहले टेस्ट में खराब बल्लेबाजी करते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. वहीं मैच की बात करे तो खबर लिए जाने तक इंग्लैंड पहले दिन के दूसरे सेशन में 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए
यहां देखे वीडियो
𝙏𝙬𝙤 good, @NKReddy07🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
He came on to bowl in just the 14th over and struck twice, sending #BenDuckett and #ZakCrawley back! 💪
Fun fact: In a single over, NKR registered his best Test figures - 2/5* 😎#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar ➡… pic.twitter.com/C6FHgSVB8Z
यह भी पढ़े : भारत-इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम का ऐलान, LSG के स्टार स्पिनर की हुई स्क्वॉड में एंट्री
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर