367 रन बनाने वाले खिलाड़ी की चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले टीम में अचानक हुई एंट्री
Published - 04 Sep 2025, 12:26 PM | Updated - 04 Sep 2025, 01:10 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज़ होने में कुछ ही दिनों का समय बचा हैं। एशिया कप (Asia Cup 2025) का आगाज़ 9 सितम्बर से यूएई में होगा। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिनको दो-दो के ग्रुप में बांटा गया हैं। इन दोनों ग्रुप में चार-चार टीमे होंगी। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई शामिल है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग शामिल हैं।
सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम अपना पहला मुक़ाबला 10 सितम्बर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि 14 सितम्बर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलगा। इस बीच एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले इस खिलाड़ी की एंट्री हुई हैं जिसने हाल ही में समाप्त हुए टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाज़ी की और वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे।
Asia Cup 2025 से पहले मिली टीम में जगह
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले खेले जा रहे टूर्नामेंट मैं जोर्डन कॉक्स ने इतना शानदार प्रदर्शन किया की आखिर में टीम मैनेजमेंट को उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल करना पड़ा। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के हैं ।
जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुए द हंड्रेड में 367 रन बनाए हैं, जो कि टूर्नामेंट के हाईएस्ट स्कोरर भी रहे और जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी मिला। इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में 17 सितम्बर से तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी है इंग्लैंड की सीमित ओवरों की चुनौती
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) होने से पहले इस समय इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू वनडे सीरीज खेलने में व्यस्त हैं। मंगलवार को यानि 2 सितंबर को लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जहाँ वे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 131 रनों पर सिमट गई ।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 20.5 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। वनडे सीरीज़ के अगले दो मैच 4 और 7 सितंबर को खेले जाएँगे। इसके बाद, दोनों टीमें 10, 12 और 14 सितंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज़ में आमने-सामने होंगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद इंग्लैंड अपनी सेकंड स्टिंग टीम के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए आयरलैंड रवाना होगी। जिसके सभी मुक़ाबले 17, 19 और 21 सितंबर को डबलिन में खेले जाएंगे। इस सीरीज में इंग्लैंड की कमान युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल संभालेंगे और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड पुरुष टीम के सबसे कम उम्र के कप्तान बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
ये भी पढ़े : एशिया कप 2025 की प्लेइंग-XI में नहीं बन रही इन 3 स्टार भारतीयों की जगह, एक तो अकेले दम पर पलट देता है मैच
कौन हैं जॉर्डन कॉक्स ?
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टी20I टीम में जॉर्डन कॉक्स को शामिल किया गया हैं। इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की चयन समिति ने उन्हें टीम में शामिल किया है। द हंड्रेड में ओवल इनविसिबल्स के लिए खेलते हुए कॉक्स शानदार फॉर्म में दिखे और टीम के लिए लगातार रन बनाए और अपनी टीम को टूर्नामेंट जीताने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 61.16 की औसत और 173.92 के स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला। ओवल इनविंसिबल्स ने फ़ाइनल मुक़ाबले में ट्रेंट रॉकेट्स पर 26 रनों से जीत दर्ज करके लगातार तीसरी बार ख़िताब जीता।
मैं हमेशा इंग्लैंड टीम में चयन के लिए दरवाज़ा खटखटाने की कोशिश करता हूँ- जॉर्डन कॉक्स
प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीतने के बाद जॉर्डन कॉक्स ने कहा कि वह इंग्लैंड टीम में चयन के लिए दरवाज़ा खटखटाते रहेंगे, क्योंकि देश के लिए खेलने से ज़्यादा संतोषजनक कुछ नहीं है। इस बारे में उन्होंने कहा ,
"बस थोड़ा सा मज़ा लेना (सफलता की कुंजी) चाहता हूँ , हमारी टीम इतनी मज़बूत है कि अपने साथियों के साथ मज़े करना ही काफ़ी है। डोनोवन ने सिर्फ़ 40 गेंदों का सामना किया है। इससे पता चलता है कि हमारी बल्लेबाज़ी कितनी मज़बूत है। बेहतरीन लाइनअप, बहुत भाग्यशाली। मैं हमेशा कोशिश करता हूँ कि उस दरवाज़े को बंद कर दूँ। गर मौका मिलता है तो देश के लिए खेलना सबसे संतोषजनक चीज़ है।"
युवा विकेटकीपर- बल्लेबाज़ ने अब तक इंग्लैंड के लिए तीन वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं और बुरी तरह असफल रहे हैं। इसके अलावा, न्यूज़ीलैंड में अपने निर्धारित टेस्ट डेब्यू से ठीक पहले उनका अंगूठा टूट गया था , जिसके चलते वह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू नहीं कर पाएं।
यह भी पढ़ें: बोर्ड ने किया वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा, गुजरात के खिलाड़ी को मिली टीम का कमान
Tagged:
The Hundred cricket news Asia Cup 2025 Jordan Cox IRE vs ENG 2025 Ireland vs England ENG vs SA ODI 2025