भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी को एशिया कप में मिली बड़ी जिम्मेदारी, सूर्या-गौतम की बढ़ी मुश्किलें

Published - 02 Sep 2025, 08:16 PM | Updated - 02 Sep 2025, 11:38 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025 को शुरू होने में अब 7 दिन (2 सितंबर) का समय बाकी रह गया है। 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग के बीच मुकाबले से एशिया कप की शुभ शुरुआत होगी। वहीं, 10 सितंबर को भारतीय टीम मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

जबकि इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम अपनी कमर कस चुकी है, जबकि भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले एक खिलाड़ी को एशिया कप (Asia Cup 2025) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस खिलाड़ी के आने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्याकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

Asia Cup 2025 में इस खिलाड़ी से बचकर रहेगा भारत

10 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया का सामना पहले संयुक्त अरब अमीरात और 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। जबकि टीम इंडिया लीग चरण में आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान की टीम के साथ भिड़ती नजर आएगी।

जबकि इस यह सिर्फ एक खिलाड़ी के कारण बेहद रोमांचक और धमाकेदार रहने वाला है, जबकि इस प्लेयर की वजह से टीम इंडिया के कप्तान सूर्या और कोच गंभीर की मुश्किलें भी बढ़ चुकी हैं। बता दें कि, यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सुलक्षण कुलकर्णी, जिसका डंका एक समय पर भारतीय क्रिकेट में बजा करता था।

मगर अब यह खिलाड़ी भारत नहीं, बल्कि ओमान क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम में भारत को हराने की रणनीति तैयार करता नजर आएगा। सुलक्षण कुलकर्णी का घरेलू क्रिकेट काफी शानदार रहा है। जबकि, उन्होंने अपनी चतुराई, और अपनी बल्लेबाजी क्लास से विश्व के कई बेहतरीन खिलाड़ियों को पछाड़ा है।

ओमान में शामिल हुए सुलक्षण कुलकर्णी

भारत और ओमान के बीच 19 सितंबर को यह मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया अभी से इस मैच को जीतने की फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन सुलक्षण कुलकर्णी के आने के बाद यह टीम बड़े इवेंट में बड़ा उलटफेर करने का दम रखती है। दरअसल, ओमान के कोचिंग स्टाफ में सुलक्षण कुलकर्णी की एंट्री हुई है।

इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) में वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन सकते हैं। कुलकर्णी को जुलाई 2025 में ओमान पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है। इससे पहले वह मई 2024 से शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र क्रिकेट टीम के मुख्य के भी रह चुके हैं।

कुलकर्णी का अनुभव एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में ओमान फायदे का सौंदा साबित हो सकता है। जबकि यही अनुभव टीम इंडिया को मुश्किलों में भी डाल सकता है।

भारत को बना चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन

सुलक्षण कुलकर्णी भारत की विकलांग क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। साल 2019 में खेले विकलांग क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। उस समय सुलक्षण कुलकर्णी ही मुख्य कोच थे। कुलकर्णी भारत की विकलांग क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने से पहले, भारतीय घरेलू इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई की कोचिंग भी कर चुके हैं।

जब साल 2012-13 में मुुंबई ने रणजी ट्रॉफी का खिताब उठाया था, उस समय सुलक्षण कुलकर्णी मुंबई टीम को कोचिंग दे रहे थे। जबकि वह विदर्भ क्रिकेट टीम के हेड कोच भी रह चुके हैं।

जबकि एक महीने साल 2018 में उन्होंने नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच रहे हैं। सुलक्षण कुलकर्णी के पास न सिर्फ कोचिंग करने का अनुभव है, बल्कि वह 1985/86 से 2001/02 तक मुंबई, मध्यप्रदेश, विदर्भ, असम और रेलवे के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके हैं।

इस धाकड़ बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में 65 मैच की 97 पारियों में 6 शतक और 13 अर्धशतकों की मदद से 3332 रन बनाए थे। इसके अलावा 13 लिस्ट ए मैचों की 10 पारियों में उनके नाम 130 रन दर्ज है।

बता दें कि, सुलक्षण कुलकर्णी एक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेला करते हैं, और आज भी घरेलू क्रिकेट में उनका नाम बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है। भले ही उन्हें कभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले और विकेटकीपिंग से फैंस के दिलों पर उन्होंने अलग ही छाप छोड़ी थी।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, 260 मैच खेल चुके इस दिग्गज को सौंपा कोचिंग का जिम्मा

Asia Cup 2025 में भारत के लिए खड़ी कर सकते हैं मुश्किलें

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सुलक्षण कुलकर्णी टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। कुलकर्णी के पास ना सिर्फ बल्लेबाजी का ढेर सारा अनुभव है, बल्कि वह काफी लंबे समय से कोचिंग भी कर रहे हैं। जबकि उन्होंने काफी लंबे समय तक टीम इंडिया की घरेलू टीमों की कोचिंग की है, जिसके बाद वह भली भांती जानते हैं कि किन खिलाड़ियों की क्या कमजोरी और क्या ताकत होगी।

साथ ही मैच से पहले कुलकर्णी ने पीटीआई पर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मैं 10 साल तक आरसीएफ क्लब (राष्ट्रीय कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स) की कप्तानी कर चुका हूं। टाइम्स शील्ड में हम शायद आठवें स्थान पर थे और हमारी टीम में उस समय कोई बड़ा खिलाड़ी नहीं था।

फिर भी हम इंडियन ऑयल, एयर इंडिया, टाटा, एसीसी जैसी टीमों को हरा देते थे, जिनमें दिग्गज भारतीय प्लेयर्स होते थे। मैंने अपने करियर में एक ऐसी टीम की अगुवाई की है दिलीप वेंगसरकर और संजय मांजरेकर जैसे टॉप भारतीय खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली कारपोरेट टीमों को हरा देती थी। तो यही मेरा नजरिया है।

सबसे कमजोर टीमों में से एक होने के बावजूद हमने पूरी आशा और सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ मैच जीते और मैं यही चाहता हूं कि ओमान के खिलाड़ी भारत और पाकिस्तान के खिलाफ भी यही करें।’

संजू-कुलदीप की छुट्टी, नहीं खेल पाएंगे अब Asia Cup 2025 के मैच, कप्तान सूर्या ने खोज लिए दोनों के रिप्लेसमेंट

Tagged:

Gautam Gambhir Asia Cup 2025 Sulakshan Kulkarni India vs Oman
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच से होगी।

भारतीय टीम 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।

सुलक्षण कुलकर्णी एशिया कप 2025 में ओमान क्रिकेट टीम के सहायक कोच हैं।