अपनी कप्तानी में देश को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले खिलाड़ी की चमकी किस्मत, अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का बना मेंटोर
Published - 03 Dec 2025, 10:36 AM | Updated - 03 Dec 2025, 10:37 AM
Table of Contents
Under-19 World Cup : अपनी कप्तानी में देश को चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाले इस शानदार खिलाड़ी को एक और जिम्मेदारी सौंप दी गई है, दरअसल अब इस खिलाड़ी को Under-19 World Cup टीम का मेंटर बनाया गया है।
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि यह खिलाड़ी पहले ही अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुका है और अब उम्मीद है कि यह खिलाड़ी Under-19 World Cup टीम को भी चैंपियन बनाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाला खिलाड़ी बना Under-19 World Cup टीम का मेंटोर
अपनी कप्तानी में देश को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले कप्तान का जब जिक्र किया जाता है तो जेहन में पहला नाम रोहित शर्मा का आता है, लेकिन यहां रोहित शर्मा का जिक्र नहीं बल्कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की बात हो रही है, दरअसल सरफराज अहमद को पाकिस्तान की Under-19 World Cup टीम का मेंटोर बनाया गया है।
सरफराज अहमद U-19 टीम के मैनेजर और मेंटर बने
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ी नई ज़िम्मेदारी सौंपी है। उन्हें 12 से 21 दिसंबर, 2025 तक दुबई में होने वाले ACC अंडर-19 एशिया कप से पहले पाकिस्तान की अंडर-19 टीम का टीम मैनेजर और मेंटर बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार वह Under-19 World Cup की भी जिम्मेदारी संभालेंगे।
इस फ़ैसले को युवा खिलाड़ियों को लीडरशिप, कॉन्फ़िडेंस और किसी ऐसे व्यक्ति से गाइडेंस देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ऊँचे लेवल पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
सरफराज पूरे टूर्नामेंट में टीम के साथ रहेंगे और मैदान के बाहर एक गाइड के तौर पर काम करेंगे। उनकी मौजूदगी से युवा एथलीटों का हौसला बढ़ने और उन्हें इंटरनेशनल मुकाबलों से जुड़े दबाव से निपटने में मदद मिलने की उम्मीद है।
2017 ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले सरफ़राज़ के पास बहुत सारा अनुभव है जो उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए बहुत कीमती होगा।
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से बाहर होंगे ये 4 बड़े दिग्गज! ऑक्शन से ठीक पहले सामने आया चौंकाने वाला अपडेट
एशिया कप टूर्नामेंट के लिए पूरी टीम की घोषणा
PCB ने टूर्नामेंट के लिए पूरी टीम का भी खुलासा किया है। फरहान यूसुफ अंडर-19 टीम के कप्तान होंगे, जबकि उस्मान खान वाइस-कैप्टन होंगे। टैलेंटेड ग्रुप में अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर और हुजेफा अहसान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। उनके साथ मोमिन कमर, मुहम्मद हुजेफा, मुहम्मद सियाम, मुहम्मद शायन, नकाब शफीक और समीर मिन्हास भी हैं।
बैटर, बॉलर और ऑल-राउंडर का यह बैलेंस्ड कॉम्बिनेशन टीम को गहराई और फ्लेक्सिबिलिटी देता है। सरफराज के मेंटर के तौर पर, मैनेजमेंट को उम्मीद है कि हर खिलाड़ी की क्षमता का इस्तेमाल किया जाएगा और एशिया में बेस्ट टीमों के खिलाफ मुकाबला करने में सक्षम एक मजबूत यूनिट तैयार की जाएगी।
क्रिकेट फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि यह युवा टैलेंट एक अनुभवी पूर्व कप्तान की देखरेख में आगामी एशिया कप और Under-19 World Cup में कैसा प्रदर्शन करता है।
PCB का विजन: यंग एनर्जी को सीनियर एक्सपर्टाइज के साथ मिलाना
सरफराज का अपॉइंटमेंट PCB की नई स्ट्रेटेजी के हिसाब से है, जिसमें क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को बनाने में पुराने नेशनल स्टार्स को शामिल किया जाता है। युवा जोश को अनुभवी लीडरशिप के साथ जोड़कर, बोर्ड का मकसद पाकिस्तान के डेवलपमेंट के रास्ते को मज़बूत करना और सीनियर टीम के लिए स्किल्ड खिलाड़ियों की लगातार सप्लाई पक्का करना है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि सरफ़राज़ का लीडरशिप स्टाइल, लड़ने का जज़्बा और टीम में एकता बनाने की काबिलियत युवा क्रिकेटरों को इंस्पायर करेगी। जैसे-जैसे अंडर-19 एशिया कप पास आ रहा है, सपोर्टर्स उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि टीम उनकी मेंटरशिप में अच्छा परफॉर्मेंस देगी।
ये भी पढ़ें- विशाखापत्तनम ODI के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, गंभीर के गुट के 9 तो रोहित के पक्ष के 6 खिलाड़ियों को मौका
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।