जिस खिलाड़ी को टीम इंडिया में लगातार किया जा रहा है नजरअंदाज़, उसने दिलीप ट्रॉफी में विस्फोटक पारी खेल काटा भौकाल
Published - 05 Sep 2025, 11:08 AM | Updated - 05 Sep 2025, 11:20 AM

Duleep Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम में अक्सर काफी खिलाड़ी जगह बनाने के लिए जद्दोजहद करते हैं। खिलाड़ियों को टीम में जगह बनाने के लिए डोमेस्टिक और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना होता है जिससे वह भारतीय टीम में जगह बना पाए।
इस बीच दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy) में इस खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया है। यह खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहा है। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला?
इस खिलाड़ी ने खेली शानदार पारी
बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy) के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने एक शानदार पारी खेली है। इस पारी से उन्होंने वेस्ट जोन की टीम को मुश्किल स्थिति से उबार का वापसी करवाई और एक मज़बूत स्थिति में ला खड़ा किया।
उनकी इस पारी ने वेस्ट जोन की टीम को मुश्किल स्थिति से उबारने का काम किया और एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस दौरान जमकर बाउंड्री लगाई, लेकिन अंत में उनके साथ ऐसा कुछ हुआ जिसने बीच मैच में ही उनका दिल तोड़ दिया.
वेस्ट जोन की खराब शुरुआत
दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए और टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 10 रन था और टीम संकट में नज़र आ रही थी।
गायकवाड़ ने थामी पारी की लगाम
ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ ने क्रीज पर कदम रखा और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया। उन्होंने पहले विकेटकीपर बल्लेबाज आर्य देसाई के साथ पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की अहम साझेदारी की। देसाई ने 40 रनों का योगदान दिया जबकि गायकवाड़ ने लगातार रन जुटाते हुए पारी को आगे बढ़ाया।
इसके बाद गायकवाड़ को श्रेयस अय्यर का साथ मिला। हालांकि अय्यर लंबी पारी नहीं खेल पाए और 28 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इस बीच गायकवाड़ ने रन बनाने की रफ्तार कायम रखी और अपना शतक पूरा किया।
ये भी पढ़े : एक बार फिर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया को दी चेतावनी
131 गेंदों में पूरा किया शतक
ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहद संयमित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 131 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उनकी पारी में लगातार चौकों की झड़ी देखने को मिली। शतक तक पहुंचने के दौरान उन्होंने 16 चौके लगाए। चायकाल तक वह नाबाद 121 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम को मजबूत स्थिति की ओर ले जा चुके थे।
184 रनों की शानदार पारी
गायकवाड़ ने सेशन बदलने के बाद भी अपना शानदार खेल जारी रखा। उन्होंने स्ट्राइक रोटेट करते हुए बड़े शॉट्स भी लगाए। आखिरकार उन्होंने 206 गेंदों पर 184 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और एक छक्का निकला। हालांकि वह दोहरे शतक के बेहद करीब आकर रुक गए और मात्र 16 रन दूर रह गए। उन्हें सारांश जैन ने आउट किया।
Duleep Trophy सेमीफाइनल में मैच की स्थिति
गायकवाड़ की पारी की बदौलत वेस्ट जोन ने खराब शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर खड़ा करने की नींव रखी। शुरुआती झटकों के बाद उनका योगदान निर्णायक साबित हुआ। उनके आउट होने तक वेस्ट जोन का स्कोर मजबूत स्थिति में पहुंच चुका था और विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव साफ नजर आ रहा था।
Duleep Trophy और घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन
ऋतुराज गायकवाड़ का यह प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में उनकी निरंतरता को दर्शाता है। इससे पहले भी वह लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर चुके हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में उन्हें लंबा मौका नहीं मिल पाया है, लेकिन दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में यह पारी उनके फॉर्म और फिटनेस का स्पष्ट संकेत है।
यह भी पढ़ें: 6,6,4,4,4,4,4... CSK बल्लेबाज का दलीप ट्रॉफी में बवंडर, मात्र इतनी गेंदों में जड़ा शतक