इंग्लैंड दौरे पर जिस खिलाड़ी को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, उसी को एशिया कप के लिए नियुक्त किया गया कप्तान

Published - 05 Aug 2025, 01:46 PM | Updated - 05 Aug 2025, 11:35 PM

Player Who Did Not Get Chance In Team India During England Tour Was Appointed Captain For Asia Cup 1

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का इंग्लैंड दौरा समाप्त हो चुका है। ओवल टेस्ट में भारतीय टीम ने हार के मुंह जीत चुराकर सीरीज को 2-2 से बराबर किया। बतौर कप्तान शुभमन गिल पहली टेस्ट सीरीज में हार से बच गए। इस जीत के नायर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे।

इंग्लैंड में सीरीज टाई करने के बाद अब भारतीय टीम भारत लौटने वाली है। अगले महीने की शुरुआत में टीम इंडिया एशिया कप 2025 खेलती नजर आएगी। यहां पर हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसे सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड सीरीज में खेलने का मौका नहीं दिया था। लेकिन अब आगामी एशियन टूर्नामेंट में वो ही खिलाड़ी टीम की कप्तानी करता दिखाई देगा।

एशिया कप के लिए खुद सेलेक्टर्स इस दिग्गज खिलाड़ी को कप्तान बनाने का ऐलान करेंगे, ये भी कहा जा सकता है। कौन है भारतीय टीम का वो खिलाड़ी, जो नहीं गया इंग्लैंड? लेकिन एशिया कप 2025 में करेगा टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी....

ये भी पढ़ें- रोहित (कप्तान), कोहली, शुभमन, बुमराह, हार्दिक... साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

एशिया कप 2025 में Team India की कप्तानी करेगा ये खिलाड़ी

Player Who Did Not Get Chance In Team India During England Tour Was Appointed Captain For Asia Cup

भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया (Team India) का अगला टारगेट एशिया कप 2025 है। यह इवेंट टी-20 फॉर्मेट में आयोजित होने वाला है। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं। जिसके बाद ये कहा जा सकता है कि एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी SKY ही करते दिखाई देंगे।

रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद सूर्या ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रखी है। सिर्फ यही ही नहीं उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने जीत भी हासिल की है। अब एशिया कप में भी वो टीम को जीत दिलाने के लिए तैयार हैं।

ऑपरेशन के बाद की मैदान पर वापसी

सूर्यकुमार यादव का हाल ही में स्पोर्ट्स हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। इंग्लैंड सीरीज के दौरान खिलाड़ी ने ऑपरेशन कराया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि वो एशिया कप के लिए मैदान पर वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन अब तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में ये बात निकलकर सामने आई है कि उन्होंने मैदान पर वापसी कर ली है। दरअसल, रिपोर्ट में बताया गया है कि स्पोर्ट्स हर्निया सर्जरी के बाद टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनका बल्लेबाजी का पहला सत्र खेला है।

इंग्लैंड दौरे पर नहीं थे Team India का हिस्सा

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के मिस्टर 360 के नाम से भी जाना जाता है। सूर्या का बल्ला लिमिटेड ओवर फॉर्मेंट में तेजी से चलता है। इसी के चलते खिलाड़ी को टेस्ट फॉर्मेंट में सिर्फ एक ही मैच में टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है।

इसके बाद भारतीय टीम (Team India) में उन्हें दोबारा टेस्ट में मौका नहीं दिया गया। वहीं, भारतीय टीम की इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान खिलाड़ी ने ऑपरेशन भी कराया था। बताते चलें कि एशिया कप 2025 का आयोजन टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी में हो रहा है। लेकिन इवेंट यूएई में खेला जाएगा। इसकी शुरूआत 9 सितंबर से हो रही है।

लेकिन टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। जहां पर भारतीय टीम को यूएई के साथ मैच खेलना है। वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच में महामुकाबला खेला है। इस मुकाबले पर सभी की नजरे हैं। ये टूर्नामेंट का सबसे हाई वोल्टेड मुकाबला होने वाला है।

ये भी पढ़ें- सालों से नहीं मिला था खेलने में मौका, लेकिन एशिया कप 2025 के लिए बोर्ड ने दिया टीम में मौका

ये भी पढे़ं- SRH की फ्रेंचाइजी में 2 पाकिस्तानी खिलाड़ियों की एंट्री, काव्या मारन ने अपनी टीम में दिया मौका

Tagged:

team india Suryakumar Yadav bcci Asia Cup 2025
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर