KKR को इस सीजन जिस खिलाड़ी पर था सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने किया बेड़ा गर्क, ना बना रहा रन, न ले रहा विकेट
Published - 27 Apr 2025, 07:35 AM

Table of Contents
KKR: आईपीएल 2024 की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है। अब तक खेले गए मैचों में यह टीम सिर्फ तीन मैच ही जीत पाई है और एक मैच ड्रॉ रहा है। इतने खराब प्रदर्शन के बाद पूरी टीम सवालों के घेरे में है। लेकिन एक खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर ज्यादा खींचा है। क्योंकि कोलकाता ने इस खिलाड़ी पर काफी भरोसा दिखाया था। लेकिन यह फ्लॉप हो रहा है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए जानते हैं..?
आईपीएल 2025 में KKR की हार की सबसे बड़ी वजह है यह खिलाड़ी!
मालूम हो कि आईपीएल 2024 में केकेआर की जीत में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अहम भूमिका निभाई थी। वह लंबे समय से इस टीम से जुड़े हुए हैं। इतने अच्छे प्रदर्शन और लंबे समय से जुड़े रहने के बाद कोलकाता ने उन्हें आईपीएल 2025 में 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया। इतनी बड़ी कीमत के बाद टीम को उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन वरुण उम्मीद के मुताबिक कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने विकेट जरूर लिए हैं। लेकिन यह उनके कद के हिसाब से बिलकुल भी नहीं है।
वरुण चक्रवर्ती ने पंजाब के खिलाफ KKR के लिए सिर्फ एक विकेट लिया
वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में पंजाब पुलिस के खिलाफ मैच में अपने चार ओवर के कोटे में 39 रन दिए, जिसमें उन्होंने 9 की इकॉनमी से रन दिए और सिर्फ एक विकेट लिया। अगर आप पिछले पांच मैचों में वरुण के गेंदबाजी आंकड़ों पर नजर डालें तो यह 0/31, 2/22, 2/22, 0/33 और 1/39 रहे हैं। ये आंकड़े थोड़े हैरान करने वाले हैं। क्योंकि वरुण का यह प्रदर्शन औसत ही है। वह इससे कहीं बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। यही वजह है कि कहीं न कहीं केकेआर इस सीजन में थोड़ा पिछड़ी हुई नजर आ रही है।
आईपीएल 2025 में ऐसा रहा था प्रदर्शन
अगर आईपीएल 2025 में (KKR) वरुण चक्रवर्ती के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 9 मैचों में 21 की औसत और 6 की इकॉनमी से कुल 11 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तीन विकेट लेकर 22 रन बनाना है। साथ ही उन्होंने 240 रन दिए हैं
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर