जिस खिलाड़ी पर भरोसा कर UAE ले जा रहे हैं गंभीर, वो ही बनेगा एशिया कप में भारत की हार का कारण

Published - 12 Aug 2025, 04:35 PM | Updated - 12 Aug 2025, 04:40 PM

Asia Cup

Asia Cup: एशिया कप 2025 का हाई वोल्टेज टूर्नामेंंट की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से होने जा रही है, जिसके लिए भारतीय टीम ने नेट्स में पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि, कई खिलाड़ी इंग्लैंड के लंबे और थकानपूर्ण दौरे के बाद परिवार संग छुट्टियां मानने निकल चुके हैं, तो कुछ खिलाड़ी फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण कर रहे हैं।

वहीं, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 (Asia Cup) जितने के लिए रणनीति बनाना शुरू कर दिया है, लेकिन एक ऐसे खिलाड़ी पर भरोसा जताकर यूएई लेकर जा रहे हैं जो टीम इंडिया की हार का मुख्य कारण बन सकता है। एशिया कप में टीम इंडिया को इस खिलाड़ी के चक्कर में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

एशिया कप में कर सकता है निराश

हम गौतम गंभीर के जिस चहेते खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या फिलहाल बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

सूर्या ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद से वह बेंगलुरु में मेडिकल स्टाफ की कड़ी निगरानी में रखे गए हैं और एशिया कप 2025 (Asia Cup) से पहले पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे। हालांकि, चिंता की बात यह है कि सूर्या का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए एशिया कप में हार की सबसे बड़ी वजह बन सकता है।

सूर्यकुमार (कप्तान), शुभमन (उपकप्तान), श्रेयस, हार्दिक, सिराज, तिलक.... 9 से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आई सामने

सूर्या के फ्लॉप फॉर्म ने किया निराश

भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का एशिया कप 2025 (Asia Cup) में खेलना लगभग तय माना जा रहा है, लेकिन उनका इंटरनेशनल फॉर्म लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। सूर्या ने भारत के लिए साल 2024 में कुल 18 मैच खेले थे, जिसकी 17 पारियों में उन्होंने 26.81 की औसत के साथ 429 रन बनाए थे।

जबकि 2025 में यह औसत गिरकर सिर्फ 5.60 पर पहुंच गया था। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैचों में सूर्या 5 मैचों में सिर्फ 28 रन ही बना सके थे। इस दौरान वह दो बार शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। अब अगर सूर्या का फॉर्म एशिया कप 2025 में इस तरह का ही रहता है तो फिर टीम इंडिया का खिताब जितने का सपना खतरे में पड़ सकता है।

आईपीएल में चमके थे सूर्या

हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सूर्यकुमार यादव का बल्ला विपक्षी टीमों पर जमकर बरसा था। सूर्या आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर रहे थे, तो एमआई के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए थे। सूर्या ने मुंबई के लिए 16 मैचों में 65.18 की शानदार औसत और 167.91 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट की मदद से 717 रन बनाए थे।

इस दौरान सूर्या के बल्ले से पांच अर्धशतकीय पारियां निकली थीं। अगर सूर्या एशिया कप 2025 में इस तरह का ही प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो भारत एशिया कप पर कब्जा कर सकता है, लेकिन इंटरनेशनल वाली फॉर्म में बल्लेबाजी करने के बाद टीम इंड़िया की हार पक्की मानी जा रही है।

9 सितंबर से हो रही है Asia Cup की शुरुआत

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति बनने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup) से अपना नाम वापस ले सकता है। दरअसल, पाकिस्तान से आए आतंकियों ने भारत के पहलगाम आम लोगों को मार दिया था, जिसपर भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और पाकिस्तान में बैठे आतंकियों को ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया।

इस हमले के बाद लग रहा था कि भारत-पाकिस्तान का एशिया कप 2025 (Asia Cup) में खेलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है, लेकिन अब एशिया कप 2025 का शेड्यूल सामने आ गया है।

10 सितंबर को भारत संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी तो 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट (Asia Cup) का फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा। ये सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित होंगे।

ऋषभ-संजू नहीं, बल्कि इन 2 विकेटकीपर के बीच छिड़ी एशिया कप के लिए जंग, एक तो बना चुका है टीम को चैंपियन

डिस्क्लेमर: यह लेख क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के रूप में तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन के आधार पर संभावित स्थितियों पर चर्चा की गई है। इसमें व्यक्त किए गए विचार पूरी तरह लेखक के निजी आकलन पर आधारित हैं। Cricketaddictor Hindi इन अनुमानों या विश्लेषणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं करता। पाठकों से निवेदन है कि इसे एक विचारपरक लेख के रूप में देखें

Tagged:

Gautam Gambhir Suryakumar Yadav bcci Asia Cup 2025
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

14 सितंबर

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने इस साल पांच मैच खेलते हुए सिर्फ 24 रन बनाए।