टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी को बोल रहे थे गद्दार, उसी को अब तीनों फॉर्मेट का प्लेयर बनाने में जुटे सेलेक्टर्स

Published - 17 Aug 2024, 09:55 AM

The player of team-india who was called a khalistani the selectors are now considering making him a...

Team India: भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद दलीप ट्रॉफी में भी खेलते हुए नजर आएंगे. विराट-रोहित और बुमराह को आराम दिया गया है. जबकि केएल राहुल, रविंद्र जड़ेजा, शुभमन गिल जैसे बड़ा प्लेयर्स घरेलू क्रिकेट में नजर आएंगे. वहीं इस बीच एक खिलाड़ी को तीनों प्रारूपों में शामिल करने की मांग उठ रही है. कभी इसी खिलाड़ी को गद्दार, पाकिस्तानी तक कहकर बुलाया जा रहा था. आइए जानते है उस खिलाड़ी के बारे में...

Team India का ये युवा खिलाड़ी खेलेगा टेस्ट

  • गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. युवा खिलाड़ियों को टी20 में खुलकर मौके मिले.
  • जबकि वनडे सीरीज में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी कराई गई. लेकिन, कुछ प्लेयर्स भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में खेलना डिजर्व करते हैं. मगर मौका नहीं मिल पा रहा है.
  • इस लिस्ट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का नाम शामिल है.
  • उन्होंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था. अर्शदीप फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 16 मैचों में 49 विकेट चटका चुके हैं.
  • जिसकी वजह से उन्हें टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग की जा रही है. लेकिन, 2022 में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप होने की वजह से इस गेंदबाज को लोगों ने खालिस्तानी से लेकर गद्दार तक करार दे दिया था.
  • लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार कमबैक कर ना सिर्फ ट्रोलर्स के मुंह पर उन्होंने करारा तमाचा जड़ा बल्कि अब उन्हें सेलेक्टर्स टेस्ट में डेब्यू कराने पर विचार कर रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ हो सकता है डेब्यू

  • बांग्लादेश को अगले महीने सिंतबर में भारत का दौरा करना है. जहां भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
  • BCCI अगले महीने पहले सप्ताह में टीम का ऐलान कर सकता है. जिसमें तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को शामिल किया जा सकता है.
  • रिपोर्ट की माने तो रोहित शर्मा की कप्तानी में अर्शदीप सिंह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू कर सकते हैं.

गेंदबाजी से वनडे और टी20 में बरपाया कहर

  • अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) कमाल के गेंदबाज है. खासकर शुरूआत और डेथ ओवर्स में काफी किफायती बॉलिंग करते हैं.
  • टी20 विश्व कप में अर्शदीप का जलवा देखने को मिला. उन्होंने 8 मैचों में 17 विकेट लिए और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे पायदान पर रहे.
  • वहीं वनडे फॉर्म में उनका ठीक-ठाक प्रदर्शन रहा है. अर्शदीप 8 वनडे मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं.

यह भी पढ़े: “आदमी तो आदमी है…”, महिला डॉक्टर के साथ रेप मामले पर मोहम्मद सिराज का फूटा गुस्सा, ममता बनर्जी को लगाई फटकार

Tagged:

team india IND vs BAN Arshdeep Singh indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.