वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 3 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी की जगह पक्की, मौका देने को अजित-गंभीर हुए मजबूर
Published - 12 Sep 2025, 11:44 PM | Updated - 12 Sep 2025, 11:56 PM

Table of Contents
Gautam Gambhir: इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं अब भारत वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2027) का हिस्सा होंगी.
दरअसल, इस सीरीज की शुरूआत अक्टूबर में होगी. उससे पहले भारत के लिए 3 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी दावेदारी पेश कर दी है. भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) चाहकर भी एक खिलाड़ी को नजरअंदाज नहीं कर सकते है. आइए आपको बताते हैं उस प्लेयर के बारे में....
इस खिलाड़ी को Gautam Gambhir दे सकते हैं मौका
वेस्टइंडीज की टीम को अगले महीने यानी अक्टूबर में भारत के दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और वेस्टइंडीज के बीच 32 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीजा का पहला टेस्ट 2 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा. जबकि 10 अक्टूबर को आखिरी टेस्ट दिल्ली अरुण जेटली स्टेडियम में होगा.
इस सीरीज में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले रचत पाटीदार (Rajat Patidar) की वापसी हो सकती है. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2024 में डेब्यू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उसके बाद से पाटीदार को टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खिली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया. लेकिन रजत पाटीदार ने दलीप ट्रॉफी 2025 में कमाल की बल्लेबाजी की है. जिसकी वजह से चयनकर्ता अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करा सकते हैं.
दलीप ट्रॉफी में रजत पाटीदार जमाए 2 शतक, 2 फिफ्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले रजत पाटीदार (Rajat Patidar) जबरदस्त लय में दिख रहे हैं. उनके बल्ले से रन बन नहीं रहे समझों बर रहा है. पाटीदार के दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है.
उन्होंने 4 पारियों में 98.00 की औसत से 369न रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 फिफ्टी भी देखने को मिली. इसके अलावा आरसीबी को चैंपियन बनाने के बाद दलीप ट्रॉफी में सेट्रल जोन के लिए जबरदस्त कप्तानी अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया है.
रजत पाटीदार ने भारत के लिए खेले हैं सिर्फ 3 टेस्ट
रचत पाटीदार (Rajat Patidar) ने घरेलू क्रिकेट में काफी प्रभावित किया है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें अच्छा स्टार्ट नहीं मिल पाया. इंग्लैंड के खिलाफ 2 फरवरी साल 2024 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. डेब्यू सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे.
पाटीदार ने 3 मैचों की 6 पारियों में 10.50 की खराब औसत से सिर्फ 63 रन ही बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सर्वाधित 32 रनों की पारी देखने को मिली. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के राज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में चुना जाता है तो पाटीदार अपने इन आंकड़ो को सुधारना चाहेंगे.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज Team India का संभावित स्क्वाड
भारती टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
IND vs WI 2025 : टेस्ट सीरीज का शेड्यूल यहां देखें
मैच | तिथि | स्थान (स्टेडियम) | समय (GMT / स्थानीय) |
---|---|---|---|
पहला टेस्ट | 2 अक्टूबर 2025 | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद | सुबह 4:00 बजे GMT / स्थानीय समय 9:30 AM |
दूसरा टेस्ट | 10 अक्टूबर 2025 | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली | सुबह 4:00 बजे GMT / स्थानीय समय 9:30 AM |
यह भी पढ़े : Gautam Gambhir से गाली खाने वाले इस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, सरेआम खुद बताई गलती
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर