एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के दल की तस्वीर हुई साफ़, इन दिग्गजों को सौंपी जाएगी कमान
Published - 28 Jul 2025, 01:26 PM | Updated - 28 Jul 2025, 01:41 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का शंखनाथ बज चुका है और सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India vss Pakistan) के बीच 14 सितंबर को खेला जाएगा. उससे पहले भारतीय फैंस की निगाहे टीम इंडिया के स्क्वाड पर टिकी हैं. आइए एशिया कप के शुरु होने से पहले भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में जान लेते हैं ?
Asia Cup 2025 में सूर्यकुमार यादव संभालेंगे कमान
भारत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साल 2023 में श्रीलंका को हराकर टाइटल अपने नाम किया. अब हिटमैन टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में भारत का नेतृत्व करते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित के बाद सूर्या ही टी20 प्रारूप में कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्हें इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई की ओर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
- सूर्या ने साल 2023 से लेकर अब कुल 22 टी20 मैचों में कैप्टेंसी की है. इस दौरान भारत के 14 जीत और सिर्फ 4 मैचों में हीर मिली है.
- ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 से पहले एशिया कप में यादव के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. इस टूर्नामेंट में पार पा लेते हैं तो टी20 विश्व कप में उनकी राह आसान हो जाएगी.
यशस्वी और गिल कर सकते हैं ओपनिंग !
टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी20 प्रारू संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ओपनिंग में मोर्च संभाल सकते हैं. दोनों खिलाड़ी इससे पहले भारत के लिए कई मौके पर पारी की शुरुआत कर चुके हैं. नई बॉल से रन बनाने के आदी है. वहीं पॉवर प्ले में रन बटोरने की भी गजब की क्षमता है.
मध्य क्रम में इन बल्लेबाजों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
सूर्यकुमार यादव को नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. मध्य क्रम में उनके कंधों पर रन बनाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. इस बात से हर कोई परिचित है अगर वो टिक जाते हैं तो सामने वाली टीम के होश उड़ा देते हैं. इनके अलावा रियान पराग और रिंकू सिंह को भी अहम किरदार अदा करना होगा.
कैसा होगा बॉलिंग यूनिट ? बुमराह करेंगे लीड
भारतीय गेंदबाजी कर्म की बात करें तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) स्टार तेज गेंदबाज फ्रंट से लीड करते हुए नजर आ सकते है. टी20 प्रारूप में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. नई बॉल से विकेट चटकाते हैं और डेथओवर के तो स्पेशलिस्ट हैं.
वहीं उनके अलावा अर्शदीप सिंह दूसरे एंड से बुमराह का साथ दे सकते हैं. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या को यूज किया जा सकता है. जबकि स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव या वरूण चक्रवर्ती को चांस मिल सकता है.
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित दल
पोजिशन | खिलाड़ी | भूमिका |
---|---|---|
ओपनर/बल्लेबाज़ | यशस्वी जायसवाल | युवा ओपनर |
ओपनर/बल्लेबाज़ | शुभमन गिल | टेस्ट-वर्ल्ड कप फॉर्म बैट्समैन |
मध्य क्रम/कप्तान | सुर्यकुमार यादव (कप्तान की संभावना) | अनुभवी T20 स्ट्रोक-प्लेयर |
मध्य क्रम | रिंकू सिंह | आक्रमक फिनिशर |
मध्य क्रम/ऑल‑राउंडर | रियान पराग | स्पिन और स्ट्रोक दोनों में उपयोगी |
विकेटकीपर | संजू सैमसन या ऋषभ पंत | दोनों फिट और अनुभवी |
ऑल‑राउंडर वाइस‑कैप्टन | हार्दिक पांड्या | यार्ड‑ऑन‑यार्ड सर्विस क्षमता |
ऑल‑राउंडर | शिवम दुबे | गहरी बल्लेबाजी वसपोर्ट बॉलिंग |
स्पिनर | कुलदीप यादव | बाएं हाथ की हैवी स्पिन संयोजन |
तेज गेंदबाज़ | जसप्रीत बुमराह | डे थ ओवर स्पेशलिस्ट |
तेज गेंदबाज़ | आर्शदीप सिंह | स्ट्राइकदर गति व बायें हाथ से वैरिएशन |
स्पिनर | वरून चक्रवर्ती | मिस्ट्री स्पिनर |
ऑल‑राउंडर | अक्षर पटेल | बैटिंग और बॉलिंग |
तेज गेंदबाज | हर्षित राणा | तेज गति से बॉलिंग |
यह भी पढ़े : अजीत अगरकर ने किया टीम का ऐलान, सुदर्शन-वाशिंगटन बाहर, तो तिलक वर्मा बने कप्तान
Tagged:
indian cricket team shubman gill Suryakumar Yadav yashasvi jaiswal Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Scheduleऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर