भरत अरुण के LSG में आते ही बदली फ्रेंचाइजी की तस्वीर, KKR के स्टार प्लेयर को बनाया गया टीम का कप्तान

Published - 02 Aug 2025, 11:19 AM | Updated - 02 Aug 2025, 11:30 AM

Picture Of Franchise Changed As Soon As Bharat Arun Joined LSG KKR Star Player Was Made Captain Of Team 2

Bharat Arun: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां फ्रैंचाइजियों ने अभी से शुरू कर दी हैं। पिछला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाम रहा है। इस आईपीएल 2025 सीजन मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाई थी। उन्होंने ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन टीम का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा है।

अब भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। जिसके बाद से फ्रैंचाइजी की तस्वीर ही बदलती हुई दिख रही है। भरत अरुण के टीम में शामिल होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व स्टार खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है। आखिर कौन है ये खिलाड़ी जिसे सौंपी गई है कोलकाता टीम की कप्तानी, जानने के लिए पढिए पूरी खबर..

ये भी पढ़ें- एशिया कप से पहले टीम इंडिया का बदला वनडे कप्तान, मात्र 7 IPL मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज को BCCI ने सौंपी कप्तानी

Bharat Arun हुए LSG में शामिल

Picture Of Franchise Changed As Soon As Bharat Arun Joined LSG KKR Star Player Was Made Captain Of Team

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत से पहले ही भरत अरुण लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में शामिल हुए हैं। वो इससे पहले केकेआर की टीम के साथ 4 सीजन बिता चुके हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ जुड़ने के बाद भरत अरुण ने कहा कि,

"लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल होना सम्मान की बात है, एक ऐसी फ्रेंचाइजी जो हर स्तर पर व्यावसायिकता, महत्वाकांक्षा और दूरदर्शिता को दर्शाती है। डॉ. संजीव गोयनका और प्रबंधन संग मेरी बातचीत अविश्वसनीय रूप से शानदार थी। युवा भारतीय प्रतिभाओं में निवेश करने और लंबे समय के लिए विरासत बनाने का एक स्पष्ट इरादा है।"

Bharat Arun ने KKR को चैंपियन बनाने में निभाई थी अहम भूमिका

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को साल 2024 में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका अदा की है। दिग्गज के अनुभव के बारे में बात करें, तो भरत अरुण साल 2022 सीजन से पहले KKR से जुड़ गए थे।

उन्होंने भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में दो कार्यकाल बिताए हैंजहां पर टीम इंडिया (Team India) के लिए उनका पहला कार्यकाल 2014- 2015 और दूसरा कार्यकाल 2017- 2021 टी20 विश्व कप तक रहा था। उन्होंने टीम इंडिया के लिए दो टेस्ट और चार वनडे खेले हैं।

Bharat Arun के कोच बनने के बाद KKR के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Picture Of Franchise Changed As Soon As Bharat Arun Joined LSG KKR Star Player Was Made Captain Of Team 1

लखनऊ सुपर जायंट्स ने भरत अरुण (Bharat Arun) को कोच बनाने के बाद टीम का कप्तान बदल दिया है। हालांकि, ये बदलाव आईपीएल की फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स में नहीं, बल्कि द हंड्रेड की मैनचेस्टर ओरिजनल्स के लिए हुआ है। कोलकाता नाइट राइजर्स के पूर्व खिलाड़ी फिल साल्ट को टीम की कप्तानी दे दी गई हैं।

फिल साल्ट साल 2024 में केकेआर का हिस्सा थे। इस दौरान 12 मैचों में खिलाड़ी ने 435 रन बनाए हैं। इसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इस समय भरत अरुण ही टीम के हेड कोच थे। फिल साल्ट की बात करें, तो इंग्लिश टीम के 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट साल 2021 से मैनचेस्टर ओरिजिनल्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अब तक टीम के लिए 35 मैच खेले हैं। जहां पर खिलाड़ी ने 935 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 6 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।

आईपीएल में खिलाड़ी ने 34 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 1056 रन भी बनाए हैं। जिसमें 10 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वहीं, इंग्लिश टीम के लिए उन्होंने 33 वनडे मैचों में 988 रन और 43 टी-20 मैचों में 1193 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव नहीं, बल्कि ये ऑलराउंडर करेगा भारत की कप्तानी! गंभीर से है 36 का आंकड़ा

Tagged:

kkr lucknow super giants LSG bharat arun Phil Salt Manchester Originals (Men)
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर