RECORD: पारी की पहली गेंद पर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला दुनिया का इकलौता भारतीय बल्लेबाज

Published - 10 Jun 2018, 07:41 AM

खिलाड़ी

टीम इंडिया से मौजूदा समय में दुनिया की कोई भी टीम खौफ खाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल के दिनों में भारत से ऐसे ऐसे क्रिकेटर निकले हैं जिन्होनें अपनी अमिट छाप छोड़ी है. टूर्नामेंट कोई भी हो भारतीय टीम का ही दबदबा रहा है तभी तो आगामी वर्ल्ड कप के लिए मेन इन ब्लू को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है. खास कर भारत के बल्लेबाजों का कोई सानी नहीं है. वर्तमान समय में टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली को वैसे ही दुनिया का सबसे शानदार बल्लेबाज कहा जा रहा है.

रिकॉर्ड के मामले में भी भारतीय बल्लेबाजों का कोई तोड़ नहीं है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के नाम क्रिकेट इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे तोड़ पाना हर बल्लेबाज का सपना रहेगा. इन रिकॉर्डस के कारण ही भारतीय टीम की वर्ल्ड क्रिकेट में तुती बोलती है. वैसे तो भारतीय बल्लेबाजों के नाम बहुत रिकार्ड्स हैं लेकिन आज आपको हम एक खास रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं.

दरअसल, एक भारतीय बल्लेबाज ऐसा है जिसने पारी की पहली गेंद पर कुल सात बार छक्के जड़ें हैं,. ऐसा करने वाला दुनिया का यह पहला और एकलौता बल्लेबाज है.हम बात कर रहे भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बारे में. जी हां, सहवाग के नाम विश्व क्रिकेट में पारी की पहली गेंद पर 10 बार छक्का लगाने का बेमिसाल रिकॉर्ड है.

गौरतलब है कि वीरेंद्र सहवाग विश्व क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. लेकिन सहवाग का यह रिकॉर्ड उनके संन्यास के बाद आज भी कायम है. सहवाग अपने करियर के दौरान 10 बार पहली ही गेंद छक्का लगाया है जो आज तक किसी बल्लेबाज ने नहीं किया.

जो इस तरह का रिकॉर्ड बनाया हो. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में 309 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद सहवाग को विश्व क्रिकेट में मुल्तान के सुल्तान के नाम की उपाधि मिली थी. जिसके बाद वह मुल्तान के सुल्तान के नाम से विश्वभर में मशहूर हो गए थे.

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अपने टेस्ट करियर में 104 मैच खेलते हुए 82.23 की स्ट्राइक रेट से 8586 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट में उन्होंने 251 मैच खेले हैं. जिसमें 104.34 की स्ट्राइक रेट से 8273 रन बनाए हैं. सहवाग ने टी-20 क्रिकेट में 145.39 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

Tagged:

टीम इंडिया वीरेन्द्र सहवाग record