जिसे टीम इंडिया ने समझा अपना ब्रह्मास्त्र, उसी ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से किया शुभमन को निराश
Published - 11 Jul 2025, 01:33 PM | Updated - 11 Jul 2025, 02:15 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच में 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज जारी है। इस सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जहां पर टीम इंडिया और इंग्लैंड सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। अब लॉर्ड्स के मैदान पर सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है।
इस सीरीज में बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया में स्टार खिलाड़ी को वापसी का मौका दिया है। लेकिन जिस खिलाड़ी को टीम का ब्रह्मास्त्र समझा रहा था, वो कप्तान शुभमन गिल की निराशा का कारण बन गया है।
Team India के इस खिलाड़ी ने किया कप्तान गिल को निराश

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से पहले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसके बाद एक्सपर्ट्स का मानना था कि टीम इंडिया (Team India) को सीनियर खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है। लेकिन बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 33 साल के करुण नायर को 8 साल के बाद वापसी का मौका दिया था। लेकिन उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से सभी को निराश कर दिया।
करुण नायर (Karun Nair) को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज के पहले मैच से ही मौका दिया है। लेकिन लीड्स और एजबेस्टन दोनों टेस्ट मैचों में उन्होंने अपने खराब प्रदर्शन कोच और कप्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पहले मैच की पहली पारी में ही वो डक हो गए थे। वहीं, दूसरी पारी में वो 20 रन पर आउट हो गए थे। बावजूद इसके उन्हें दूसरे मैच में मौका मिला और पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 26 रन पर आउट हो गए थे।
8 साल के बाद मिला Team India में वापसी का मौका
करुण नायर को 8 साल के बाद टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला है। उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू किया था। उस सीरीज में उन्होंने तिहरा शतक भी लगाया था। फिर वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी टीम का हिस्सा रहे हैं। लेकिन परफॉर्मेंस न कर पाने की वजह से वो पिछले 8 साल से टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन इस साल (2024-25) घरेलू सीजन उन्होंने लगातार बल्ले से रन बनाने के दम पर टीम इंडिया में वापसी की है।
लॉर्ड्स में हुए फ्लाप, तो Team India से होंगे बाहर?
करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दोहरा शतक भी लगाया था। जिसके बाद उनकी टीम में जगह पक्की मानी जा रही थी। लीड्स टेस्ट में उन्होंने नंबर-6 पर बल्लेबाजी कराई गई थी। जहां पर दोनों पारियों में उन्होंने टोटल 20 रन बनाए थे।
इसके बाद उन्हें एजबेस्टन में नंबर-3 पर स्थान मिला है। लेकिन वो नंबर-3 पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं। अब लॉर्ड्स में भी उनका बल्ला नहीं चला, तो उन्हें टीम (Team India) से बाहर किया जा सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर