जिसे टीम इंडिया पर समझा गया बोझ, उसी ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से बचाई कप्तान गिल की लाज

Published - 14 Jul 2025, 02:58 PM | Updated - 14 Jul 2025, 03:07 PM

The One Who Was Considered Burden On Team India Saved Captain Gills Shame With His Performance On England Tour 1

Team India: भारतीय टीम के इग्लैंड टेस्ट दौरे से पहले ही धुरंधर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। दोनों खिलाड़ियों का अचानक ये फैसला भारत के लिए कई सवालिया निशान छोड़ रहा था, क्योंकि टीम इंडिया को साल 2007 के बाद से एक भी बार इंग्लिश सरजमीं पर जीत नसीब नहीं हुई। उस पर रोहित-विराट की गैर-मौजूदगी में टीम का पिलर कौन बनेगा? ये सवाल उठाया जा रहा था।

वहीं, दूसरी ओर जब टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड अनाउंस हुआ, तो 33 साल के खिलाड़ी की टीम में बनी जगह पर कई सवाल उठे। लेकिन अब इंग्लैंड दौरे पर इसी खिलाड़ी ने टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल की लाज बचाई है। अब तक टीम इंडिया के खेले मुकाबलों में इस खिलाड़ी ने रन बनाने के साथ ही गिरते विकेट्स के एक छोर को भी संभाला है। बतौर सीनियर खिलाड़ी ये धुरंधर टीम में कई स्लॉट भरता भी दिखाई दिया है। कौन है कप्तान शुभमन गिल का ये संकटमोचक आइये जानते हैं...?

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे से हुए बाहर, तो कोच गंभीर अपने 'तुरुप के इक्के' को देंगे डेब्यू का मौका

Team India के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड दौरे पर गिल की बचाई इज्जत

The One Who Was Considered Burden On Team India Saved Captain Gills Shame With His Performance On England Tour

भारतीय टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की पूरी दावेदारी पेश कर रही है। इसमें टीम इंडिया (Team India) के सीनियर खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की खास भूमिका रही है। अभी तक सीरीज के तीन मैच खेले गए हैं, जिसमें केएल राहुल ने बल्ले से रन बनाने के साथ ही मैदान पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और कप्तान गिल को सलाह देने में भी अपना दायित्व पूरी तरह से निभाया है। सिर्फ यही नहीं वो बल्ले से भी सधी हुई पारियों के साथ ही आक्रामक तेवर भी दिखा रहे हैं।

केएल राहुल पहले मैच में लीड्स के मैदान पर पहली पारी में भले ही हाफ सेंचुरी से चूक गए थे। लेकिन दूसरी पारी में जरुरत के समय शानदार सेंचुरी लगाई थी। केएल ने 137 रनों की पारी खेली थी। वहीं, एजबेस्टन के मैदान पर भी पहली पारी में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन दूसरी पारी में खिलाड़ी हाफ सेंचुरी लगाई थी। अब तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर जारी है। जहां पर पहली पारी में वो शतक लगा चुके हैं, तो दूसरी पारी में गिरते विकेट्स के बीच केएल राहुल ने एक छोर संभाल रखा है।

ये भी पढ़ें- LIVE कैमरे पर फूटा गौतम गंभीर का गुस्सा, सरेआम बकी गाली, VIDEO वायरल

लॉर्ड्स में चला केएल का बल्ला, कप्तान गिल को जिताएंगे मैच?

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर केएल राहुल (KL Rahul) ने पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई थी। इसी के चलते टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड के स्कोर के बराबरी की। उन्होंने 177 गेंदों का सामना कर 100 रन बनाए थे। इसमें 13 चौके शामिल थे। गिरते विकेट्स के बीच खेली गई ये पारी भारत के लिए अहम रही और 2015 के बाद पहली बार ऐसा इतिहास दोहराया जब दोनों टीमें 387 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गईं। यानी न लीड ली और न लीड दी।

वहीं, अब दूसरी पारी में भी टीम इंडिया ने चार विकेट्स गवां दिए हैं। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने एक छोर संभाल रखा है। केएल 6 चौके की मदद से 47 गेंदों पर 33 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) उम्मीद करेंगे कि केएल राहुल लॉर्डस में विनिंग शॉट लगाकर टीम को जीत दिलाएं।

शानदार लय में हैं केएल राहुल

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय काफी शानदार लय में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत से पहले केएल राहुल को प्राथमिकता दी थी। जिसके बाद से केएल राहुल का बल्ला लगातार गरज रहा है। उन्होंने आईपीएल में 13 मैचों में 539 रन बना डाले हैं।

इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से एक शतक और दो हाफ सेंचुरी भी निकली है। तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक वो दो सेंचुरी लगा चुके हैं। सीरीज की शुरुआत में भले ही उनसे खास उम्मीद न जताई गई हो, लेकिन अब मैनचेस्टर और ओवल में मैच से पहले ही खिलाड़ी ने विरोधियों को परेशान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच Team India को मिला नया कप्तान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर को सौंपी गई वनडे की कमान

Tagged:

shubman gill team india Gautam Gambhir kl rahul England vs India England tour
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर