जिसे कोई काउंटी टीम नहीं दे रही प्लेइंग 11 में मौका, उसे कोच गंभीर मैनचेस्टर टेस्ट में देंगे टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका
Published - 21 Jul 2025, 11:53 AM | Updated - 21 Jul 2025, 12:05 PM

इस प्लेयर की Gautam Gambhir करा सकते हैं प्लेइंग-11 में एंट्री
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग--11 में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वर्कलोड मैनेज की बाते चल रही है. जिसमें स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि, चौथे टेस्ट की समाप्ती के बाद 3 दिन बाद ही पांचवां टेस्ट शुरू होगा.
ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) गुपचुप तरीके से एक तेज खिलाड़ी की प्लेइंग-11 में एंट्री करा सकते हैं. दरअसल, चौथे टेस्ट से पहले भारत के अर्शदीप सिंह और आकाशदीप चोटिल हैं. जिसकी वजह से अंशुल कम्बोज को आखिरी 2 टेस्ट के लिए बैकअप के तौर स्क्वाड में शामिल किया गया है. उन्हें मेनचेस्टर में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
अंशुल कम्बोज की क्यों हो रही है इतनी चर्चा
23 जुलाई को मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से पहले हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) सुर्खियों में आ गए हैं. क्रिकेट गलियारों में इस समय उनके नाम की चर्चा जोरो पर है. उन्हें टीम इंडिया में बैकअप के रूप में शामिल किए जाने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
दरअसल, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चोटिल है. आकाश दीप भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मैनचेस्टर में अंशुल कम्बोज (Anshul Kamboj) को डेब्यू का मौका दे सकते हैं.
- बता दें हाल ही में इंडिया ए के दौरे पर अंशुल को शामिल किया गया था. वहां उन्होंने शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया था. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे.
- वहीं घरेलू क्रिकेट में 79 विकेट चटका चुके हैं. इतना ही नहीं इसके बाद 2024-25 में दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे.
- वहीं साल 2025 में आईपीएल में चेन्नई के लिए खेले. इस दौरान 8 बल्लेबाजों को आउट करने में सफल रहे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टेस्ट में प्रर्दापण करने का मौका मिलता है तो कैसी बॉलिंग करते हैं
अंशुल को नहीं मिला कोई काउंटी अनुबंध
टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ईशान किशन, तिलक वर्मा, खलील अहमद जैसे खिलाड़ी काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि ऋतुराज गायकवाड़ को भी कॉन्ट्रैक्ट मिला था लेकिन, डेब्यू से पहले ही वो निजी कारणों के चलते वापस भारत लौट आए हैं। लेकिन अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) के साथ उलटा देखने को मिला है.
उन्हें काउंटी क्रिकेट में किसी भी टीम के साथ अनुंबध का मौका नहीं मिला है। लेकिन, उनकी किस्मत ने ऐसी पलटी मारी की उन्हें सीधा टीम इंडिया का कॉल आ गया जो मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) एंड कप्तान के साथ जुड़ गए हैं.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर