जिसने IPL में नहीं बनाए 1 भी रन, उसी ने डेब्यू पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से पार लगाई टीम की नैय्या

Published - 21 Jul 2025, 11:38 AM | Updated - 21 Jul 2025, 11:51 AM

IPL

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ी ऐसे रहे थे, जिनके बल्ले का कहर विपक्षी टीमों पर जमकर बरसा था, लेकिन कुछ खिलाड़ी इस सीजन एक-एक रन के लिए संघर्ष करते भी नजर आए। वहीं, आईपीएल 2025 (IPL) में जिस खिलाड़ी ने बल्ले से एक रन तक नहीं बनाया उसी खिलाड़ी ने अपनी टीम को डेब्यू मैच में पहले गेंद और फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते एक धमाकेदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

एक समय इस खिलाड़ी की टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। लेकिन इस हरफनमौला खिलाड़ी ने आकर बल्ले से पूरे मैच का समीकरण ही बदलकर रख दिया।

टीम को अकेले जिताया मैच

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षींय धाकड़ ऑलराउंडर मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में पहले गेंद और फिर बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को असंभव जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दरअसल, वेस्टइंडीज के द्वारा दिए गए 190 रन का पीछा करते हुए ओवेन ने सिर्फ 27 गेंदों पर 50 रन की विस्फोटक पारी खेल डाली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के मारे थे। इस दौरान ओवेन ने एक भी चौका नहीं मारा था, जो काफी हैरान करने वाला था। दरअसल, मिचेल ओवेन ने जितनी बार भी गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा उतनी बार ही गेंद सीधा दर्शक दीर्घा में जा गिरी।

गेंद से मचाया गदर

बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाले मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) ने इससे पहले गेंद से भी काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया था। ओवेन ने पहले टी20 में सिर्फ एक ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने 14 रन देकर एक विकेट हासिल की थी। ओवेन ने अपनी घातक गेंद का शिकार वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप को बनाया था, जो कि 39 गेंदों पर 55 रन की शानदार पारी खेल रहे थे।

दरअसल, शाई होप को आउट करने के लिए इस युवा खिलाड़ी ने अपनी चतुराई का पूरा इस्तेमाल किया और अपने ओवर की तीसरी गेंद ओवेन ने काफी स्लो फेंकी थी, जिसे कप्तान सीमा रेखा पार नहीं करवा सके और अपना कीमती विकेट मिचेल ओवेन को थमाकर चलते बने। बता दें कि यह मिचेल के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला विकेट भी है जो कि वेस्टइंडीज के कप्तान का आया है।

IPL में बल्ले से नहीं बनाए थे रन

वहीं, मिचेल ओवेन को आईपीएल 2025 (IPL) में पंजाब किंग्स ने अपने दल में शामिल किया था। लेकिन उन्हें सिर्फ एक मैच बाद ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था। दरअसल, मिचेल ने 18 मई को राजस्थान रॉयल्स (IPL) के खिलाफ आईपीएल (IPL) डेब्यू किया था।

जिसमें उन्होंने दो गेंदों पर एक भी रन नहीं बनाया था। दरअसल, इस मुकाबले में ओवेन को नंबर तीन पर बैटिंग का मौका मिला था। लेकिन वह दूसरी गेंद पर ही पवेलियन लौट गए। इस मैच में मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) को गेंदबाजी (IPL) करने का मौका नहीं मिला था।

मिचेल ओवेन के बल्लेबाजी आंकड़े।

प्रारूपमैचपारीनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलींस्ट्राइक रेट10050
T20Is11050505027185.1801
प्रथम श्रेणी (FC)142325588326.5766284.2905
लिस्ट ए (List A)1715232614925.07224145.5310
T20s49445101010825.89542186.3423

मिचेल ओवेन के गेंदबाजी आंकड़े।

प्रारूपमैचपारीगेंदेंरनविकेटसर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी (एक पारी में)सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी (एक मैच में)औसतइकॉनमीस्ट्राइक रेट4 विकेट5 विकेट
T20Is1161411/141/141414600
प्रथम श्रेणी (FC)14221144781163/385/10648.814.0971.500
लिस्ट ए (List A)171232235173/463/4650.146.544600
T20s4931419666255/175/1726.649.5316.701

रिटायर होने से पहले ही RCB के स्टार प्लेयर ने साफ़ किया अपना रुख, सीजन शुरू होने से पहले थामा टीम का दामन

Tagged:

ipl cricket news Mitchell Owen West Indies vs Australia australia tour of West Indies
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर