ODI सीरीज खत्म, अब कटक टी20 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, वनडे सीरीज वाले सिर्फ 5 खिलाड़ी शामिल
Published - 07 Dec 2025, 11:40 AM | Updated - 07 Dec 2025, 01:12 PM
Table of Contents
Team India : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज को 2–1 से अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक के शतक की बदौलत 270 रन बनाए।
जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने यशस्वी जायसवाल के शतक और रोहित शर्मा व विराट कोहली के अर्धशतक की मदद से 40वें ओवर में मैच जीत लिया। वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच पाँच मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जाएगी।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है, जिसमें वनडे टीम के केवल पाँच खिलाड़ियों को जगह मिली है। आइए जानते हैं किन-किन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
वनडे सीरीज खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को मिली जगह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज समाप्त होने के बाद दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज खेली जाएगी।इस टी 20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में वनडे सीरीज खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली हैं।
वनडे सीरीज खेलने वाले पांच खिलाड़ी अर्शदीप सिंह , हर्षित राणा , कुलदीप यादव , तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर हैं , जिन्हे टी 20 टीम में शामिल किया गया हैं।
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज इन खिलाड़ियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि उनके प्रदर्शन पर ही आगे टीम चयन का रोडमैप तय हो सकता है।
सूर्या कप्तान-गिल को मिली Team India की उप कप्तानी
सूर्यकुमार यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया(Team India) का कप्तान चुना गया है।
इससे पहले भी सूर्याकुमार यादव ने भारतीय टीम को एशिया कप का ख़िताब जिताया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 2–1 से सीरीज जितवाए थी। उनकी कप्तानी में भारत (Team India) अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है, जो उनके नेतृत्व कौशल को और मजबूत करता है।
उधर, शुभमन गिल को इस बार उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान गर्दन में चोट लगने के बाद वह इलाज के लिए मुंबई लौटे थे जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज के साथ साथ वनडे सीरीज में भी टीम से बाहर हो गए थे। अब पूरी तरह फिट होकर वे टी20 टीम से फिर जुड़ रहे हैं और उपकप्तान के रूप में अहम भूमिका निभाएंगे।
9 दिसंबर से शुरू होगी भारत–दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पाँच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला कटक में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 11 दिसंबर को चंडीगढ़ में और तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा।
चौथा मैच 17 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। वहीं, 19 दिसंबर को अहमदाबाद में आखिरी टी20 खेला जाएगा, जिसके साथ साउथ अफ्रीका का भारत दौरा समाप्त होगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित Team India इस प्रकार हैं :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल , वाशिंगटन सुंदर, संजू सेमसन (विकेटकीपर) , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या , हर्षित राणा।
ये भी पढ़े : वाशिंगटन सुंदर अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, ये घातक ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस
Tagged:
team india IND VS SA Indian Criceket Team cricket newsऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।