ODI सीरीज खत्म, अब टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

Published - 07 Dec 2025, 10:02 AM | Updated - 07 Dec 2025, 01:08 PM

Team India

Team India: भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हरा दिया है। विशाखापट्टनम में खेले मुकाबले में भारत ने पहले गेंदबाजी में धमाल मचाया और फिर यशस्वी, विराट और रोहित शर्मा की धमाकेदार पारियों की बदौलत 9 विकेट से मैच जीत लिया।

इस सीरीज की समाप्ति के बाद भारत (Team India) का लक्ष्य टी20 सीरीज पर कब्जा करने का होगा, जिसकी कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में रहने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि टी20 सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को जगह दी है। जबकि वनडे सीरीज में खेलने वाले 10 खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है।

टी20 सीरीज के लिए Team India का ऐलान

आगामी टी20 सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भारतीय टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का चयन किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गर्दन की मोच से जूझ रहे शुभमन गिल अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और वह वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या भी काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर रहे हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह को भी वर्क लोड मैनेजमेंट के बाद वापस बुलाया गया है।

10 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज से ऐसे 10 खिलाड़ियों को बोर्ड ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है जो कि वनडे सीरीज का हिस्सा थे। हालांकि, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं और वह इस कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

जबकि यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल को टी20 मैचों में मौका नहीं दिया था। बता दें कि, यशस्वी जायसवाल ने अपने आखिरी वनडे मैच में धमाकेदार शतक ठोका था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें टी20 दल में मौका नहीं मिला।

IND vs SA Stats Report: विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ये कारनामे कर बने कीर्तिमान

कब और कहां खेले जाएंगे पांच मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच श्रृंखला का पहला मैच 9 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। वहीं, दूसरे मैच की मेजबानी 11 दिसंबर को मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। तीसरा मैच 14 दिसंबर को धर्मशाला में होगा। चौ

थे मैच का गवाह 17 दिसंबर को लखनऊ का स्टेडियम बनता नजर आएगा। जबकि सीरीज का अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होगा। यह साउथ अफ्रीका के दौरे का अंतिम मैच भी रहने वाला है, जबकि इसके बाद सीधा अगले साल भारतीय टीम (Team India) क्रिकेट एक्शन में नजर आएगी।

टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।

"उनकी वजह से ही..." भारत के हाथों मिली हार निराश हुए कप्तान टेम्बा बवूमा, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Tagged:

team india Suryakumar Yadav india vs south africa odi series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

भारत।

9 दिसंबर।